Last Updated:July 30, 2025, 15:29 IST
आरजेडी सांसद मनोज झा ने बार-बार पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का नाम घसीटने पर केंद्र सरकार की जमकर क्लास लगाई. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान कहा कि बेहतर है कि नेहरू पर मुकदमा दर्ज कर दो.

ऑपरेशन सिंदूर पर राज्यसभा में बहस के दौरान आरजेडी सांसद मनोज झा ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नेहरू लाइफ ब्रीथ हैं इस सरकार की. हवाई जहाज में जब हम लोग बैठते हैं तो जहाज डूबने के क्रम में लाइफ ब्रीथ को मुंह में डालकर फूकिये, ताकि पानी में उतरने में आसानी हो. नेहरू बार-बार आ जाते हैं. मैंने तो पिछले सदन में (संसद की पुरानी बिल्डिंग) कहा था कि बेहतर है कि एक दिन मुकदमा कर दो कि जवाहर लाल नेहरू हाजिर हो. जिनको उनके पक्ष में दलील देना है, हम जैसे लेाग उनके लिए दलील देंगे. दूसरी तरफ उन्हें बुला लीजिए, जिन्हें नेहरू हर जगह नजर आते हैं. अगर नेहरू इतने वर्षों बाद भी आपको परेशान करते हैं तो कुछ तो बात होगी उस बंदे है. कुछ तो बात थी.
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...
और पढ़ें