पतली होती जा रही है आपकी चोटी, बालों को घना बनाने के लिए तेल में इन दो चीजों को मिलाकर लगाएं

5 days ago
बालों को घना कैसे बनाएं? Image Source : FREEPIK बालों को घना कैसे बनाएं?

क्या आपके बाल भी पतले होने लगे हैं? अगर हां, तो हो सकता है कि आपके बालों में पोषण की कमी पैदा हो गई हो। समय रहते अपने बालों की देखभाल करना शुरू कर दीजिए वरना आपके बालों की सेहत बुरी तरह से प्रभावित हो सकती है। अगर आप अपने बालों को घना बनाना चाहते हैं, तो आपको अपने हेयर केयर रूटीन में कोकोनट ऑइल, मेथी और करी पत्ते को जरूर शामिल करके देखना चाहिए। 

असरदार साबित होगा नारियल का तेल

अगर आप नारियल के तेल में मेथी और करी पत्ते को मिलाकर इस्तेमाल करते हैं, तो आप अपने बालों की सेहत को काफी हद तक सुधार सकते हैं। सबसे पहले नारियल के तेल को एक कटोरी में डालकर गैस पर चढ़ा दीजिए। अब कोकोनट ऑइल में एक स्पून मेथी दाना और थोड़े से करी पत्तों को डालकर पका लीजिए। इस तेल के पक जाने के बाद उसे ठंडा होने के लिए छोड़ दीजिए।

अप्लाई करने का तरीका

आप इस तेल को हल्का गर्म कर अपने हेयर केयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए हेयर वॉश से कुछ घंटे पहले या फिर एक दिन पहले इस तेल से अच्छी तरह से मसाज करें। एक हफ्ते में दो बार इस तेल का इस्तेमाल करें और महज एक ही महीने के अंदर खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर देखें। नारियल का तेल, मेथी दाना और करी पत्ता, इन तीनों का मिक्सचर आपकी हेयर हेल्थ के लिए वरदान साबित हो सकता है।

बालों के लिए फायदेमंद

इस तेल को रेगुलरली यूज करने से आप अपने पतले बालों को घना बना सकते हैं। हेयर फॉल की समस्या से छुटकारा पाने के लिए भी आप इस तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बालों की ग्रोथ और मजबूती के लिए इस तेल को काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है।

Latest Lifestyle News

Read Full Article at Source