Last Updated:May 05, 2025, 17:13 IST
Pakistani Hackers Attack Indian Defence Websites: पाकिस्तान से जुड़े साइबर समूहों ने भारत की सैन्य वेबसाइट्स पर हमला किया है. कई वेबसाइट्स को एहतियातन ऑफलाइन कर दिया गया है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद तनाव बढ़ता ...और पढ़ें

पाकिस्तानी हैकरों ने कई भारतीय रक्षा वेबसाइटों को निशाना बनाया. (सांकेतिक फोटो)
Pakistani Hackers Attack Indian Defence Websites: पाकिस्तान से जुड़े साइबर समूहों ने भारत की कई सैन्य वेबसाइट्स पर साइबर हमला किया है. इस घटना के बाद कई वेबसाइट्स को एहतियात के तौर पर ऑफलाइन कर दिया गया है ताकि नुकसान की जांच की जा सके. भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से तनाव बढ़ता नजर आ रहा है. पहलगाम नरसंहार के बाद अब पाकिस्तान से जुड़े एक साइबर ग्रुप ने भारत के रक्षा संस्थानों की वेबसाइट्स को अपना निशाना बनाया है.
एक ग्रुप जिसने खुद को “पाकिस्तान साइबर फोर्स” बताया है उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर दावा किया है कि उन्होंने भारतीय सैन्य इंजीनियरिंग सेवा (MES) और मनोहर पर्रिकर इंस्टीट्यूट ऑफ डिफेंस स्टडीज एंड एनालिसिस (MP-IDSA) की वेबसाइट्स को हैक किया है. इस साइबर हमले के बाद भारतीय अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर कुछ वेबसाइट्स को ऑफलाइन कर दिया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कितनी जानकारी लीक हुई है.
सूत्रों के मुताबिक हमले में रक्षा अधिकारियों की लॉगिन डिटेल्स और निजी जानकारी जैसे संवेदनशील डेटा से समझौता हो सकता है. इसके अलावा रक्षा मंत्रालय के तहत आने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ‘आर्मर्ड व्हीकल निगम लिमिटेड’ की वेबसाइट को भी डिफेस करने की कोशिश की गई. वेबसाइट पर पाकिस्तानी झंडा और अल खालिद टैंक की तस्वीर लगाकर उसे बिगाड़ दिया गया.
इस घटना के बाद भारतीय साइबर एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई हैं और सभी रक्षा से जुड़ी वेबसाइट्स और सिस्टम्स की जांच की जा रही है. सरकार ने साइबर सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए जरूरी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं ताकि भविष्य में ऐसे हमलों से बचा जा सके. यह साइबर हमला ऐसे वक्त हुआ है जब भारत-पाक के रिश्ते बेहद तनावपूर्ण दौर से गुजर रहे हैं. ऐसे में यह हमला डिजिटल फ्रंट पर पाकिस्तान की एक और साजिश माना जा रहा है.
Location :
New Delhi,Delhi