पायजामा-चप्पल! सो कर उठे और... देर रात संसद पहुंचने पर खूब ट्रोल हो रहे राहुल

2 days ago

Last Updated:April 03, 2025, 11:49 IST

Rahul Gandhi In Parliament: राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रहे हैं. देर रात तक संसद भवन में वक्फ बोर्ड बिल को लेकर बहस होती रही. रात के करीब दो बजे इसे पास किया गया. मगर, देर रात संसद में ...और पढ़ें

पायजामा-चप्पल! सो कर उठे और... देर रात संसद पहुंचने पर खूब ट्रोल हो रहे राहुल

ये किस ड्रेस में संसद पहुंच गए राहुल गांधी?

हाइलाइट्स

राहुल गांधी संसद में पायजामा-स्लीपर में पहुंचे.राहुल के पहनावे पर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग हुई.राहुल गांधी ने वक्फ बोर्ड बिल बहस में भाग लिया.

Rahul Gandhi In Parliament in Sleepr and Payjama: राहुल गांधी वक्फ बोर्ड बिल बहस में भाग लेने बुधवार को देर पहुंचे थे. मगर, संसद भवन में जाने के लिए जैसे ही वह अपनी गाड़ी से उतरे वह ट्रोल होने लगे. वीडियो में राहुल के पहनावे को लेकर काफी ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल, वह घर पर पहने जाने वाले पायजामा और स्लीपर पहने संसद में प्रवेश कर रहे थे. वीडियो देखते ही लोग विपक्ष के नेता (Leader of Opposition) पर भड़क उठे. उन्होंने जमकर क्लास लगाई.

He was absent for the entire debate since morning and now he as come to the Parliament only to vote – forget LoP, he is not even fit to be a MP pic.twitter.com/YeZ566Cx89

— Sameer (@BesuraTaansane) April 2, 2025

देर रात वह संसद में व्हाइट टी-शर्ट, ब्लैक पायजामें और ब्लैक ही स्लीपर में संसद पहुंचे थे. उनके पहनावे को देखकर साफ तौर पर ये लग रहा है कि ये कपड़ा राहुल गांधी द्वारा घर पर पहने जाने वाला ड्रेस है. हालांकि, ना तो राहुल गांधी द्वारा और ना ही कांग्रेस की तरफ से इस वीडियो पर कोई सफाई आई है. चलिए जानते हैं लोगों ने आखिर क्या कहा?

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 03, 2025, 11:49 IST

पायजामा-चप्पल! सो कर उठे और... देर रात संसद पहुंचने पर खूब ट्रोल हो रहे राहुल

Read Full Article at Source