Last Updated:November 28, 2025, 12:38 IST
Today Live: शुक्रवार को दिल्ली नगर निगम (MCD) की 30 नवंबर होने वाली उपचुनावों के लिए चुनाव प्रचार का आख़िरी दिन है. इसी वजह से बीजेपी और आप (AAP) के वरिष्ठ नेता मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के ल...और पढ़ें

पीएम मोदी कर्नाटक के उडुपी पहुंचे हैं.
Today Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कर्नाटक के दौरे पर पहुंचे. वे सुबह लगभग 11:30 बजे ऐतिहासिक उडुपी श्री कृष्ण मठ में दर्शन किया. वे यहां ‘लक्षकंठ गीता’ के सामूहिक जाप कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री मोदी का मंदिर में पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. वे माधव सरोवर जाएंगे, भगवान के दर्शन करेंगे और एक खास पूजा करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने कृष्ण गर्भगृह के सामने स्थित सुवर्ण तीर्थ मंडप का उद्घाटन किया और पवित्र कनकना किंदी के लिए कनक कवच (स्वर्ण कवच) समर्पित किया. पर्याय पुट्टिगे मठ के द्रष्टा सुगुनेंद्र तीर्थ स्वामी ने बताया कि इसके बाद वे उस जगह जाएंगे जहां एक लाख से ज्यादा भक्त भगवद गीता के श्लोकों का पाठ करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मठ में दिव्य ‘कनकना किंदी’ के लिए ‘कनक कवच’ का अनावरण करेंगे.
द्रष्टा सुगुनेंद्र तीर्थ स्वामी ने कहा कि मठ पीएम नरेंद्र मोदी के जरिए भगवान को सुवर्ण तीर्थ मंडप चढ़ाएगा. प्रधानमंत्री सर्वज्ञ पीठ, गोशाला और नए गीता मंदिर जाएंगे. वे चंद्रशाले में अष्ट मठों के सभी संतों से बात करेंगे और उनका आशीर्वाद लेंगे. उन्होंने ‘पत्रोड़े’ समेत उडुपी के खास पकवानों को चखने की इच्छा जताई है. कनकना किंदी एक पवित्र द्वार है. ऐसा माना जाता है कि संत कनकदास ने इसी द्वार से भगवान कृष्ण के दिव्य दर्शन किए थे. उडुपी स्थित श्री कृष्ण मठ की स्थापना 800 वर्ष पूर्व वेदांत के द्वैत दर्शन के संस्थापक श्री माधवाचार्य ने की थी. उडुपी कनकना किंदी की कहानी 16वीं सदी के कवि-संत कनकदास से जुड़ी है, जिन्हें श्री कृष्ण मंदिर में एंट्री नहीं दी गई थी. बाहर से प्रार्थना करते हुए उनकी गहरी भक्ति ने मंदिर की भगवान कृष्ण की मूर्ति को हिला दिया, जो चमत्कारिक रूप से घूमकर उनकी ओर मुड़ गई. दीवार में एक दरार आ गई, जिससे कनकदास भगवान को देख पाए. इस जगह को बाद में एक छोटी खिड़की बना दिया गया, जिसका नाम कनकना किंदी रखा गया.
छत्तीसगढ़ में अमित शाह
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होने वाली तीन दिवसीय ऑल इंडिया डीजीपी/आईजीपी कॉन्फ्रेंस में देश के पुलिस प्रमुख कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि इस बार सम्मेलन का मुख्य फोकस नई तरह के खतरों से लोगों की सुरक्षा के लिए अगली स्तर की सुरक्षा व्यवस्था तैयार करना होगा. गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को X पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘रायपुर (छत्तीसगढ़) जा रहा हूं, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में तीन दिवसीय डीजीपी/आईजीपी कॉन्फ्रेंस होगी. इस बैठक में नई चुनौतियों से निपटने के लिए अगली स्तर की सुरक्षा व्यवस्था बनाने पर विस्तार से चर्चा होगी. इसके लिए मैं उत्सुक हूं.’ रायपुर के आईआईएम (IIM) में होने वाली इस कॉन्फ्रेंस में देशभर के पुलिस महानिदेशक, केंद्रीय एजेंसियों के प्रमुख, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और केंद्रीय पुलिस संगठनों के प्रमुख हिस्सा लेंगे. इस कॉन्फ्रेंस का यह 60वां संस्करण है, जो 28 से 30 नवंबर तक चलेगा. इसका उद्देश्य अब तक पुलिसिंग से जुड़े बड़े मुद्दों पर हुई प्रगति की समीक्षा करना और विकसित भारत के लक्ष्य के मुताबिक सुरक्षित भारत बनाने के लिए आगे की रणनीति तय करना है.
November 28, 202511:11 IST
Daily Live: जम्मू-कश्मीर में तीन संदिग्ध, आर्मी-CRPF का ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन
ब्रेकिंग न्यूज लाइव: जम्मू-कश्मीर के बसंतगढ़ इलाके में तीन संदिग्धों को देखा गया है. संदिग्धों की सूचना मिलने के बाद लोकल पुलिस, सीआरपीएफ और इंडियन आर्मी के जवानों ने ज्वाइंट ऑपरेशन शुरू कर दिया है पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार, तीनों बसंतगढ़ के स्थानीय एक गुज्जर बकरवाल के घर पर गए. बक्करवाल के मुताबिक उनके पास बहुत भारी बैग थे और वे जंगल की तरफ चले गए.
November 28, 202510:06 IST
Daily Live: दुर्घटना बीमा कवर केवल ऑनलाइन टिकट खरीदारों के लिए ही क्यों?
ब्रेकिंग न्यूज लाइव: सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय रेलवे से यह बताने को कहा है कि दुर्घटना बीमा कवर केवल ऑनलाइन टिकट खरीदने वाले यात्रियों को ही क्यों प्रदान किया जाता है, ऑफलाइन टिकट बुक करने वालों को क्यों नहीं. जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और जस्टिस के. विनोद चंद्रन की पीठ को बताया गया कि दुर्घटनाओं के लिए बीमा कवर केवल ऑनलाइन टिकट खरीदने वाले यात्रियों को प्रदान किया जाता है. अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) विक्रमजीत बनर्जी इस मामले में रेलवे की ओर से अदालत में पेश हुए. पीठ ने 25 नवंबर को पारित अपने आदेश में कहा, ‘इसके अलावा न्याय मित्र ने बताया है कि दुर्घटनाओं को कवर करने के लिए ऑनलाइन टिकट खरीदने वाले यात्रियों को बीमा कवर प्रदान किया जाता है, जो ऑफलाइन टिकट खरीदने वालों के लिए उपलब्ध नहीं है. बनर्जी को निर्देश लेने की आवश्यकता है कि टिकट प्राप्त करने के इन दो माध्यमों के बीच इस अंतर का क्या कारण है.’
November 28, 202510:04 IST
Daily Live: भाजपा और आप ने एमसीडी उपचुनाव के लिए प्रचार तेज किया
ब्रेकिंग न्यूज लाइव: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) उपचुनाव के लिए शुक्रवार को प्रचार का आखिरी दिन है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेताओं ने मतदाताओं को लुभाने के लिए अपने प्रयास तेज कर दिए हैं. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने चांदनी महल वार्ड के प्रत्याशी सुनील शर्मा के समर्थन में छत्ता लाल मियां में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे आगामी उपचुनावों में केवल भाजपा के उम्मीदवारों को ही पार्षद चुनें ताकि भाजपा के सर्वांगीण विकास एजेंडे का लाभ उठा सकें. ‘आप’ के नेताओं ने 12 वार्डों के लिए हो रहे उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के लिए बड़े पैमाने पर प्रचार किया.
November 28, 202510:02 IST
Daily Live: मणिपुर में 109 एकड़ में फैली अवैध अफीम की फसल नष्ट
ब्रेकिंग न्यूज लाइव: सुरक्षा बलों ने मणिपुर के कांगपोकपी और सेनापति जिलों में करीब 109 एकड़ क्षेत्र में फैली अवैध अफीम की फसल को नष्ट कर दिया. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक बयान में कहा गया है कि सुरक्षा बलों ने वन विभाग और स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के सहयोग से बृहस्पतिवार को कांगपोकपी जिले में कूबरू और आसपास के क्षेत्र की पहाड़ियों में लगभग 103 एकड़ अफीम की खेती को नष्ट कर दिया. एक अन्य अभियान में बृहस्पतिवार को सेनापति जिले के नगमजू की पहाड़ियों में लगभग छह एकड़ अफीम की फसल को भी नष्ट कर दिया गया.
November 28, 202510:00 IST
Daily Live: दिल्ली में 'ठक-ठक गैंग' के दो सदस्य गिरफ्तार, लैपटॉप-स्कूटी समेत कई चीजें बरामद
ब्रेकिंग न्यूज लाइव: दिल्ली के दक्षिण-पश्चिम जिले के आरके पुरम थाना पुलिस ने कुख्यात ‘ठक-ठक गैंग’ के दो सक्रिय अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान संजू उर्फ संजू मद्रासी (26) और गौरव उर्फ रिंकू (26) के रूप में हुई है. दोनों अंबेडकर नगर क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी हुआ लैपटॉप, पैन कार्ड, आधार कार्ड, विभिन्न बैंकों के डेबिट/क्रेडिट कार्ड, अन्य जरूरी दस्तावेज और वारदात में उपयोग की गई स्कूटी बरामद की है. ये दोनों आरोपी दिल्ली के दक्षिण, दक्षिण-पूर्व और दक्षिण-पश्चिम जिलों में लूट, स्नैचिंग, चोरी, धोखाधड़ी और एनडीपीएस एक्ट से जुड़े कुल 15 मामलों में पहले भी शामिल पाए गए हैं. 21 नवंबर को शिकायतकर्ता अपनी कार से ओखला से द्वारका जा रही थी. रिंग रोड पर हयात होटल के पास दो युवक स्कूटी पर आए और उनकी कार में समस्या बताकर रुकने का इशारा किया. जैसे ही वह कार से उतरी, उनमें से एक युवक ने कार के अंदर रखा काला बैग उठा लिया और फरार हो गए. शिकायत मिलने पर एफआईआर दर्ज की गई और तुरंत जांच शुरू हुई.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 28, 2025, 09:56 IST

55 minutes ago
