पैसे देने से पहले सोच लेना! जरूरत पर मदद की..उधारी वापस मांगा तो तलवार निकाली

2 days ago

Last Updated:March 23, 2025, 23:06 IST

Ahmedabad: अमराईवाड़ी में उधार के पैसों को लेकर हुआ झगड़ा खूनी संघर्ष में बदल गया. पड़ोसी ने युवक पर तलवार और चाकू से हमला किया.

पैसे देने से पहले सोच लेना! जरूरत पर मदद की..उधारी वापस मांगा तो तलवार निकाली

प्रतीकात्मक तस्वीर

अहमदाबाद के अमराईवाड़ी इलाके में एक उधार के पैसों को लेकर शुरू हुआ झगड़ा खूनी संघर्ष में बदल गया. एक युवक ने अपने पड़ोसी की जरूरत के समय उसकी मदद करते हुए उसे पैसे उधार दिए थे, लेकिन जब तय समय पर पड़ोसी ने पैसे नहीं लौटाए और मांग करने पर बहस करने लगा, तो मामला बिगड़ गया. इस विवाद ने इतना भयानक रूप ले लिया कि चार लोगों ने मिलकर युवक पर तलवार और चाकू से हमला कर दिया. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

सोसायटी के मैदान में अचानक शुरू हुआ हमला
यह घटना अमराईवाड़ी के सरस्वती अपार्टमेंट में शनिवार रात हुई. 32 वर्षीय समीर गोहिल, जो पेशे से गाड़ी चलाते हैं, अपने घर के पास सोसायटी के मैदान में बैठे थे. तभी वहां विशाल परमार नाम का युवक आया और समीर से झगड़ने लगा. पहले तो दोनों के बीच बहस हुई, लेकिन अचानक विशाल ने अपने साथियों को बुला लिया और हमला कर दिया.

तलवार और चाकू से किया गया जानलेवा हमला
झगड़े के बीच विशाल ने पहले समीर के साथ मारपीट की और फिर गुस्से में आकर तलवार निकाल ली. उसने समीर के सिर पर वार किया, जिससे वह घायल हो गया. तभी विशाल के पिता, भाई और एक दोस्त भी वहां पहुंच गए और उन्होंने भी समीर पर हमला कर दिया. चारों ने मिलकर समीर को बुरी तरह पीटा और चाकू से वार किए.

आसपास के लोग पहुंचे, हमलावर फरार
जब सोसायटी में रहने वाले अन्य लोग बाहर आए और हंगामा देखा, तो उन्होंने समीर को बचाने की कोशिश की. लेकिन तब तक हमलावर उसे धमकाकर भाग चुके थे. समीर को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है.

पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया
इस हमले के बाद समीर ने अमराईवाड़ी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी विशाल उतांबही परमार, सुखदेव उतांबही परमार, उतांबही परमार और साहिल मोरे के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है.

इलाके में दहशत, लोग डरे हुए
इस घटना के बाद इलाके में डर का माहौल है. लोग इस बात से हैरान हैं कि एक छोटा-सा पैसों का झगड़ा इतनी बड़ी हिंसा में बदल गया. सोसायटी के लोग अब सुरक्षा को लेकर चिंता जता रहे हैं और पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

Location :

Ahmadabad,Gujarat

First Published :

March 23, 2025, 23:06 IST

homenation

पैसे देने से पहले सोच लेना! जरूरत पर मदद की..उधारी वापस मांगा तो तलवार निकाली

Read Full Article at Source