Pope Francis Health Update: पोप फ्रांसिस को रविवार को रोम के गेमेली हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई. हॉस्पिटल छोड़ने से पहले पोप फ्रांसिस ने अस्पताल की बालकनी से हाथ हिलाया और लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. कैथोलिक ईसाईयों के शीर्ष नेता पोप फ्रांसिस गंभीर सांस के इंफेक्शन से ग्रसित थे और उन्हें 14 फरवरी को भर्ती कराया गया था.
पांच सप्ताह से हॉस्पिटल में रहने के बाद पहली बार उनकी सार्वजनिक उपस्थिति हुई, जहां लोगों की भीड़ थी. इस दौरान वे हमेशा की तरह व्हीलचेयर का इस्तेमाल करते हुए हॉस्पिटल के नीचे इकट्ठा हुए शुभचिंतकों के समूह की तरफ देखा और मुस्कुराकर हाथ हिलाया. इस दौरान फ्रांसिस ने एक महिला से कहा, 'मैं पीले फूलों वाली इस महिला को देख रहा हूं. शाबाश!'
फ्रांसिस को इससे पहले हॉस्पिटल में रहने के दौरान सिर्फ एक बार ही लोगों ने देखा था, जब पिछले सप्ताह वेटिकन ने एक तस्वीर जारी की थी. पोप उस वक्त हॉस्पिटल के चैपल में प्रार्थना करते हुए दिखाई दिए थे. रिपोर्ट के अनुसार, उस तारीख के बाद से उनका हॉस्पिटल में भर्ती होना पोप के शासनकाल में सबसे लंबा और 2013 में उनके चुनाव के बाद चौथा मामला था.
डॉक्टर ने क्या कहा था?
पोप फ्रांसिस के डॉक्टरों में से एक सर्जियो अल्फिएरी ने कहा था कि 88 साल के पोप को ठीक होने में 'कम से कम दो महीने' का वक्त लग सकता है. एएफपी ने अल्फिएरी के हवाले से कहा, 'आगे की रिकवरी उनके घर पर ही होगी, क्योंकि हॉस्पिटल ठीक होने के लिए सबसे खराब जगह है, क्योंकि यहीं पर शख्स अधिक संक्रमण का शिकार हो सकता है.'
उनके डॉक्टरों ने बताया कि हॉस्पिटल में भर्ती रहने के दौरान दो बार उनकी जिंदगी 'बहुत नाजुक' स्थिति में पहुंच गई थी.बावजूद इसके उनकी जान को खतरा था, लेकिन वे फिर भी होश में रहे. इस सप्ताह की शुरुआत में जब पत्रकारों ने फ्रांसिस के इस्तीफे की अटकलों के बारे में पूछा तो वेटिकन के स्टेट सेक्रेटरी पिएत्रो परोलिन ने जवाब दिया था, 'नहीं, नहीं, नहीं, बिल्कुल नहीं.'
दुनियाभर में पोप के लिए प्रार्थना
दुनिया भर के कैथोलिक और अन्य लोग पोप के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. कई लोग गेमेली हॉस्पिटल के बाहर फ्रांसिस के लिए फूल, मोमबत्तियां और नोट छोड़ रहे हैं.