Last Updated:April 08, 2025, 13:22 IST
Nasik School Bag Check Incident: नासिक के एक स्कूल में 8वीं और 9वीं कक्षा के छात्रों के बैग से हथियार, चाकू, नशीले पदार्थ मिले. प्रधानाचार्या ने जांच की, माता-पिता को बुलाया और समझाया. पुलिस को सूचना दी गई है.

स्कूल बैग जांच में छात्रों के बैग से हथियार, नशीले पदार्थ बरामद Representative image (Credit Meta AI)
हाइलाइट्स
नासिक स्कूल में छात्रों के बैग से हथियार, नशीले पदार्थ मिले.प्रधानाचार्या ने जांच कर माता-पिता को बुलाया और समझाया.पुलिस को सूचना दी गई, मामले की गहन जांच जारी.नासिक: आजकल मोबाइल फोन के कारण लोग गलत चीजों का शिकार हो रहे हैं. नासिक के नुक्तेक में एक स्कूल की प्रिंसिपल ने छात्रों के बैग की जांच की. जो चीजें मिलीं, उन्हें देखकर हर कोई हैरान रह गया. 8वीं और 9वीं कक्षा के 5 से 6 लड़कों के बैग में हथियार, चाकू, साइकिल की चेन, लोहे की छड़ें, कंडोम और नशीले पदार्थ मिले. यह सुनते ही स्कूल प्रशासन ने तुरंत माता-पिता को बुलाया और समझाया. हमने उनसे लिखित में भी आश्वासन लिया है, लेकिन इसके चलते हर जगह हड़कंप मच गया है..
क्या हुआ?
दरअसल, नासिक जिले के घोटी में एक निजी स्कूल की प्रधानाचार्या ने अचानक छात्रों के बैगों की जांच की. इस दौरान 8वीं और 9वीं कक्षा के 5 से 6 छात्रों के बैग में पटाखे, चाकू, साइकिल की चेन, लोहे की छड़ें, कंडोम के पैकेट, पत्ते और एसिडिक पदार्थ (Acidic Substances) भी मिले. यह देखकर शिक्षक और माता-पिता भी हैरान हैं.
क्या छात्र नशे के आदी हैं?
बता दें कि छात्रों के बैग में मिली चीजों से यह पहली झलक मिलती है कि छात्र नशे के आदी हो सकते हैं. एक शिक्षक ने कहा कि स्कूल में कोई एसिडिक पदार्थ का सेवन कर रहा है, इसका शक है. इस घटना से स्कूल प्रशासन और माता-पिता चिंतित हैं और मामले की गहन जांच की जा रही है.
सोशल मीडिया का प्रभाव
आजकल सोशल मीडिया के प्रभाव, गलत संगत और संचार (Communications) में बदलाव के कारण छात्रों के गलत रास्ते पर जाने का खतरा बढ़ रहा है. अक्सर ऐसे छात्र नशे के आदी भी हो जाते हैं. ऐसी स्थितियों से बचने के लिए छात्रों को सही मार्गदर्शन की जरूरत है. नासिक की घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है और माता-पिता और शिक्षक छात्रों की सुरक्षा के लिए सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
First Published :
April 08, 2025, 13:22 IST