फिर चलेंगे जूते-चप्पल... दिल्ली में इस चुनाव को लेकर 'आप' और BJP में कशमकश

1 week ago

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव के बीच दिल्ली एमसीडी का मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है. 26 अप्रैल को दिल्ली के मेयर और डिप्टी मेयर पद पर चुनाव होने हैं. हालांकि, देश में आदर्श आचार संहिता लगने के कारण अभी तक निर्वाचन आयोग की तरफ से मेयर चुनाव की इजाजत नहीं मिली है. इसके बावजूद आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है. इस बार भी एमसीडी के 250 पार्षद के साथ-साथ दिल्ली के सभी सातों लोकसभा सांसद, 3 राज्यसभा सांसद और 14 विधायक मेयर चनाव में वोट डालेंगे. हालांकि, इसमें इसमें कुछ विधायक और सांसद वोटिंग के दौरान अनुपस्थित रह सकते हैं. ऐसे में इस बार भी बीजेपी और आप-कांग्रेस में कड़ा मुकाबला हो सकता है.

बता दें कि पिछले साल दो बार मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव हुए थे. दोनों चुनाव में जबरदस्त हंगामा हुआ था. चुनाव के दौरान हालात इस कदर बिगड़ गए थे कि सदन के अंदर जूते-चप्पल चले और कुर्सियां भी एक-दूसरे पर फेंकी गई थीं. आपको बता दें कि साल 2023 में आम आदमी पार्टी के खिलाफ बीजेपी और कांग्रेस दोनों खड़ी होती थी, लेकिन इस बार कांग्रेस और आप एक साथ होगी, जिससे सदन नें आप की स्थिति पहले से ज्यादा मजबूत होगी.

Mayor Election Delhi , delhi MCD mayor chunav , MCD Mayor Election 2023 , MCD Mayor chunav tarikh , aap candidate, who AAP Candidate mayor ELECTION 2024 , Delhi mcd Mayor Election , who BJP Candidate mayor post , MCD Mayor AAP Candidate , Aam aadmi party , CONGRESS AND AAP

पिछले एमसीडी मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव में कोर्ट को दखल देना पड़ा था.

26 अप्रैल को मेयर चुनाव
इसके बावजूद बीजेपी ने इस बार मेयर पद के लिए किशन लाल, वार्ड नंबर 62 शकूरपुर को और डिप्टी मेयर पद के लिए नीता बिस्ट वार्ड नंबर 247 सादतपुर को मैदान में उतारा है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने वार्ड नंबर 84 देवनगर इलाके के महेश खिची को मेयर पद और रविंद्र भारद्वाज को डिप्टी मेयर का प्रत्याशी बनाया है. पिछली बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी के शैली ओबरॉय और डिप्टी मेयर पद पर आले मोहम्मद इकबाल की जीत हुई थी.

पिछले साल भी 26 अप्रैल को ही मेयर और डिप्टी मेयर पद के चुनाव हुए थे. दिल्ली नगर निगम में पार्षदों की संख्या 250 है, जिसमें आम आदमी पार्टी के 134 पार्षद और बीजेपी के 104 पार्षद जीत कर आए हैं. कांग्रेस के भी 9 पार्षदों ने चुनाव जीता है. इस बार कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एक साथ है इस लिहाज से दोनों की संख्या 143 हो जाती है. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के 3 राज्यसभा सांसद और 14 विधायक भी वोट डालेंगे.

ये भी पढ़ें: हत्या कर ‘खिलाड़न’ रातभर अपने 3 ‘यार’ के साथ… दिल्ली लूटकांड में पुलिस का बड़ा खुलासा

वहीं, बीजेपी इस बार भी आम आदमी पार्टी को मेयर चुनाव में वॉक ओवर नहीं देना चाहती है. इसलिए बीजेपी कोशिश कर रही है कि इस बार भी मेयर पद का चुनाव में कड़ा मुकाबला हो. हालांकि, इसमें बीजेपी की संख्या आड़े आ रही है. ऐसे में यह तभी संभव होगा जब सांसदों के साथ-साथ कुछ विधायक भी वोटिंग से अनुपस्थि रहें. लेकिन, यह ऐसा होना मुश्किल लग रहा है. इस बीच विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने एमसीडी चुनाव के लिए 14 विधायकों को मनोनीत किया है, वोटिंग में प्रक्रिया में भाग लेंगे.

.

Tags: AAP, BJP, Delhi mayor, Delhi MCD Elections

FIRST PUBLISHED :

April 24, 2024, 20:39 IST

Read Full Article at Source