Last Updated:December 03, 2025, 12:43 IST
हमने News18 ऐप के लिए एक छोटा सा सर्वे तैयार किया है, ताकि हम यह समझ सकें कि पाठकों को खबरें पढ़ने या वीडियो देखने में कहीं कोई दिक्कत तो नहीं आ रही.

News18 ऐप क्या है?
News18 ऐप भारत और विदेश में रहने वाले लाखों लोगों की पसंद है. यहां न्यूज, लाइव TV, वीडियो और शॉर्ट्स एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलते हैं. हमारी तेजी से बढ़ती ऐप आपको हमेशा भरोसेमंद और सकारात्मक खबरें देने के लिए प्रतिबद्ध है.
News18 ऐप को अब तक 1 करोड़ से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं. हर दिन लाखों लोग न्यूज़ पढ़ने और देखने के लिए इसी ऐप का इस्तेमाल करते हैं. इस ऐप में कोई बंधन नहीं है. आप चाहें तो न्यूज पढ़ें, किसी भी समय-कहीं भी लाइव टीवी देख लें. वीडियो और शॉर्टस भी आपको यहां मिलते हैं ताकि कोई भी जरूरी चीज आपसे मिस न हो.
हम हमेशा कोशिश करते हैं कि पाठकों को ऐप पर बेहतर अनुभव मिले. फिर भी हम आपसे जानना चाहते हैं कि ऐप इस्तेमाल करते समय आपको किसी तरह की परेशानी तो नहीं होती. इसी वजह से हम आपसे आग्रह करते हैं कि नीचे दिए गए लिंक पर अपना फीडबैक दें. इसमें 2 मिनट से ज्यादा समय नहीं लगेगा.
आपका फीडबैक क्यों जरूरी है?
ऐप की कार्यप्रणाली टेक्नोलॉजी पर आधारित होती है. इसके साथ ही वाई-फाई, नेटवर्क और आपके स्मार्टफोन की क्षमता भी अनुभव को प्रभावित करती है.
हम लगातार ऐप की टेक्नोलॉजी को बेहतर बनाने पर काम करते हैं, लेकिन कुछ तकनीकी चुनौतियों को समझने के लिए हमें पाठकों से सटीक और ईमानदार फीडबैक चाहिए. आपका फीडबैक हमें ऐप को और बेहतर बनाने में मदद करेगा, ताकि आप खबरें और वीडियो बिना किसी रुकावट के देख सकें.
ऐप में क्या-क्या मिलता है?
News18 ऐप पर आप कहीं भी, कभी भी लाइव TV देख सकते हैं. ऐप 12 भाषाओं में उपलब्ध है— हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, गुजराती, बांग्ला आदि. नेटवर्क18 का यह एक ही ऐप है, जिसमें सभी भाषाएं मौजूद हैं. आपको हर भाषा के लिए अलग ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं. आप अपने शहर, जिले और राज्य की हर छोटी-बड़ी खबर पढ़ इस ऐप के जरिए पढ़ या देख सकते हैं.हर विषय पर वीडियो और शॉर्ट्स उपलब्ध हैं.
अगर आपके पास ऐप नहीं है तो क्या करें?
अगर आपने अभी तक ऐप डाउनलोड नहीं की है, तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.
या फिर Play Store/App Store पर जाकर News18 सर्च करें और ऐप इंस्टॉल कर लें.
इसके बाद अपनी पसंद की भाषा चुन लें. बस—सारी खबरें, वीडियो और लाइव टीवी आपके एक क्लिक में उपलब्ध हो जाएंगे.
सही और भरोसेमंद खबरें पढ़ें—सिर्फ News18 ऐप पर.
First Published :
December 03, 2025, 12:43 IST

38 minutes ago
