बंगाल की खाड़ी से एक नया चक्रवाती तूफान मोंथा बन चुका है. जब ये तूफान बंगाल की खाड़ी के पश्चिम मध्य में बना, तब ये कमजोर था लेकिन माना जा रहा है कि जैसे जैसे ये आगे बढ़ेगा, वैसे वैसे ताकतवर होता जाएगा. जब ये आंध्र प्रदेश तट को पार करेगा तो भीषण चक्रवाती तूफान के रूप ले चुका होगा. इस दौरान अधिकतम 90-100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चल सकती हैं, जो 110 किलोमीटर प्रति घंटे तक भी पहुंच सकती हैं. भारतीय उपमहाद्वीप में जो भी तूफान बनते हैं, वो अमूमन बंगाल की खाड़ी में बनते हैं. ये ऐसा समुद्र है, जो दुनिया में सबसे ज्यादा तूफान पैदा करने वाले समंदर में गिना जाता है.
पिछले पांच सालों में बंगाल की खाड़ी में 12 चक्रवाती तूफान बन चुके हैं. ज्यादातर गंभीर ही रहे हैं. ये 13 वां और इस साल बना पहला तूफान है. दुनिया में जिन समुद्रों में सबसे ज्यादा तूफान बनते हैं, उसमें एक बंगाल की खाड़ी भी है. आखिर इतने तूफान यहां कैसे पैदा होते हैं. वैसे आपको बता दें कि दुनियाभर में हर तीन दिन पर एक तूफान बनता है. सालभर में 80 से 100 तूफान पैदा होते हैं.
हम बंगाल की खाड़ी में बनने वाले तूफान के बारे में जानते हैं. उससे पहले जरा एक नजर आंकड़ों को देख लें. ये डाटा हमें एआई परप्लेक्सिटी से मिले हैं.
– 1891 से 2019 तक बंगाल की खाड़ी में 522 तूफान बने
– हर साल यहां से औसतन 2 से 3 तूफान बनते हैं, बस ये साल अपवाद रहा है
– दुनिया में 07 फीसदी तूफान बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से बनते हैं
– 129 सालों में बंगाल की खाड़ी से 234 घातक तूफान बने हैं
– हर दशक में बंगाल की खाड़ी से एक बहुत ही भयंकर तूफान पैदा होता है.
बता दें कि 120 साल के इतिहास में सिर्फ 14 फीसदी चक्रवाती तूफान और 23 भयंकर चक्रवात अरब सागर में आए हैं. दूसरे शब्दों में कहें तो 86 फीसदी चक्रवाती तूफान और 77 फीसदी भयंकर चक्रवात बंगाल की खाड़ी में आए हैं. आइए जानते हैं कि बंगाल की खाड़ी ही बार-बार तूफान का शिकार क्यों बनती है?
हवा के बहाव और साथ में गर्म मौसम है वजह
बंगाल की खाड़ी में अरब सागर की तुलना में ज्यादा तूफान आने का सबसे अहम कारण हवा का बहाव है. पूर्वी तट पर मौजूद बंगाल की खाड़ी के मुकाबले पश्चिमी तट पर स्थित अरब सागर ज्यादा ठंडा रहता है. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, ठंडे सागर के मुकाबले गर्म सागर में तूफान ज्यादा आते हैं.
बता दें कि इतिहास के 36 सबसे घातक उष्ण कटिबंधीय चक्रवात (Tropical Cyclone) में 26 चक्रवात बंगाल की खाड़ी में आए हैं. बंगाल की खाड़ी में आने वाले तूफानों का भारत में सबसे ज्यादा असर ओडिशा में देखा गया है. इसके अलावा आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु भी इससे प्रभावित होते रहे हैं.
इसके अलावा पूर्वी तटों से लगने वाले राज्यों की भूमि पश्चिमी तटों से लगने वाली भूमि की तुलना में ज्यादा समतल है. इस वजह से यहां से टकराने वाले तूफान मुड़ नहीं पाते. वहीं, पश्चिमी तटों पर आने वाले तूफान की दिशा अक्सर बदल जाती है.
कैसे होते हैं अरब सागर के तूफान
भारत में आने वाले पांच समुद्री तूफानों में औसतन चार पूर्वी किनारों से टकराते हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर से उठने वाले तूफानों के अलावा उत्तर-पश्चिमी प्रशांत से बिखरने वाले तूफान दक्षिणी चीन सागर से होते हुए बंगाल की खाड़ी में पहुंच जाते हैं. ये भी माना जाता है कि अरब सागर में जो तूफान बनते हैं वो अमूमन हल्के होते हैं.
तूफान अरब सागर में भी बनते हैं, लेकिन ये अमूमन भारत के पश्चिमी तट को छोड़ते हुए उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ जाते हैं. लेकिन बंगाल खाड़ी से लगे पूर्वी तट पर बने तूफान ज्यादा ताकतवर होते हैं. तूफान का वर्गीकरण कम दबाव के क्षेत्र में हवा की रफ्तार से होता है. अगर हवा की रफ्तार 119 से 221 किमी प्रति घंटे के बीच होती है तो यह प्रचंड तूफान माना जाता है.
अप्रैल से दिसंबर होता है तूफानों का मौसम
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, अप्रैल से दिसंबर तक तूफानों का मौसम होता है. लेकिन 65 फीसदी तूफान साल के अंतिम चार महीनों सितंबर से दिसंबर के बीच आते हैं. बंगाल की उत्तरी खाड़ी के ऊपर बनने वाले चक्रवात भारत-गंगा के मैदानी इलाकों में उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ते हैं, जिससे अधिकांश उत्तरी भारत में बारिश होती है.
चक्रवात समंदर में ज्यादा तापमान वाली जगहों से उठता है. उत्तरी ध्रुव के नजदीक वाले इलाकों में साइक्लोन घड़ी चलने की उलटी दिशा में आगे बढ़ता है. वहीं, भारतीय उपमहाद्वीप के आसपास चक्रवात घड़ी चलने की दिशा में आगे बढ़ता है.
48 फीसदी तूफान ओडिशा और 22 फीसदी आंध्र में आते हैं
अससेमेंट ऑफ वल्नरैबिलिटी टू साइक्लोन एंड फ्लड्स की पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्वी तट पर बसे राज्याें में आने वाले 48 फीसदी तूफान अकेले ओडिशा में, जबकि 22 फीसदी आंध्र प्रदेश में आते हैं. इसके अलावा पश्चिम बंगाल में 18.5 फीसदी और तमिलनाडु में 11.5 फीसदी तूफान आए हैं.
पश्चिमी तट में पूर्वी तट की तुलना में आने वाले तूफान 8 गुना कम हैं. बता दें कि उष्ण कटिबंधीय चक्रवात एक तूफान है, जो विशाल निम्न दबाव केंद्र और भारी तड़ित-झंझावतों के साथ आता है. ये तेज हवा और मूसलाधार बारिश के हालात बनाता है. नेशनल साइक्लोन रिस्क मिटिगेशन प्रोजेक्ट के मुताबिक, 1891 से 2000 के बीच भारत के पूर्वी तट पर 308 तूफान आए. इसी दौरान पश्चिमी तट पर सिर्फ 48 तूफान आए.
बंगाल की खाड़ी से बने कुछ खतरनाक तूफान
– मई 2023 में आए मोचा तूफान की गति 277 किलोमीटर प्रति घंटा थी. वर्ष 82 के बाद ये सबसे ज्यादा तीव्रता वाला तूफान था.
– वर्ष 2021 में ताकाते तूफान की गति 222 किलोमीटर प्रति घंटा थी
– वर्ष 2020 में ओफान की गति 268 किलोमीटर प्रति घंटा थी
– वर्ष 2019 में फानी तूफान की गति 277 किमी प्रति घंटा के आसपास थी, इसने खूब तबाही मचाई थी.
– वर्ष 2007 में गोनू तूफान की गति 268 किलोमीटर प्रति घंटा थी
– बांग्लादेश में 1970 में आए भोला तूफान से वहां 03 लाख से 05 लाख लोगों की जान चली गई थी. भारी नुकसान अलग हुआ.
कितनी बड़ी बंगाल की खाड़ी
बंगाल की खाड़ी उत्तरपूर्वी हिंद महासागर के 2,173,000 वर्ग किलोमीटर (839,000 वर्ग मील) में फैली हुई है. इसकी सीमा पश्चिम में श्रीलंका और भारत, उत्तर में बांग्लादेश और पूर्व में म्यांमार और उत्तरी मलय प्रायद्वीप से लगती है.
क्या चक्रवात को बनने से पहले ही नष्ट किया जा सकता है
अब तक चक्रवात को बनने से पहले नष्ट करने या पूरी तरह रोकने के लिए कोई विश्वसनीय और तकनीक तरीका फिलहाल उपलब्ध नहीं है. चक्रवात एक बहुत बड़ी प्राकृतिक ऊर्जा वाली घटना है, जिसे मानव नियंत्रण में लाना बहुत मुश्किल माना जाता है.
चक्रवात के खतरे को कम करने के लिए अबतक जो मुख्य उपाय अपनाए जाते हैं, वो हैं समय से पूर्व चेतावनी देना, आपदा की तैयारी, प्रभाव को कम करने के लिए फौरी उपाय और प्रभावित क्षेत्रों में बचाव के काम. चक्रवात की ऊर्जा इतनी विशाल होती है कि इसे मानव-निर्मित साधनों से पहले बनने से रोकना या नष्ट करना वैज्ञानिक दृष्टि से अभी असंभव है.

4 hours ago
