बंद घर में एक बाद एक मिले 3 नरकंकाल, सब रह गए सन्‍न, पुलिस के भी उड़े होश

2 weeks ago

पालघर (महाराष्‍ट्र). महाराष्ट्र के पालघर जिले के एक गांव में स्थित एक घर से पुलिस ने तीन लोगों के कंकाल बरामद किए हैं. पुलिस को आशंका है कि ये कंकाल बुजुर्ग दंपती और उनकी बेटी के हैं. पालघर पुलिस के एक सीनियर ऑफिसर ने इस घटना के बारे में जानकारी दी है. अधिकारी ने बताया कि पालघर जिले के वाडा तहसील के नेहरोली गांव के एक घर से शुक्रवार को कंकाल बरामद किए गए थे. एक ही घर से 3 नरकंकाल मिलने से हड़कंप मच गया. पास-पड़ोस के लोग भी इससे भौंचक्‍के रह गए. पुलिस के भी होश उड़ गए.

वाडा पुलिस थाने के सीनियर इंस्‍पेक्‍टर दत्ता किंद्रे ने बताया स्थानीय लोगों ने घर से दुर्गंध आने की शिकायत की और पुलिस को इसकी सूचना दी. उन्‍होंने बताया कि घर अंदर से बंद था. उन्होंने कहा, ‘सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने घर का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया. वे ड्राइंग रूम में दो महिलाओं के कंकाल देखकर चौंक गए, जबकि पुरुष का कंकाल स्नानघर में मिला. शव पूरी तरह सड़ चुके थे और उनकी जगह सिर्फ कंकाल बचा था.’ किंद्रे ने बताया कि ऐसा संदेह है कि ये कंकाल बुजुर्ग दंपती और उनकी बेटी के हैं. उन्होंने बताया कि बुजुर्ग की उम्र 70 साल, उनकी पत्नी की उम्र 65 साल जबकि बेटी की उम्र 35 साल है.

शादी के 4 महीने बाद पेड़ पर लटका मिला महिला का शव, दहेज के चलते हत्या का शक, जांच में जुटी पुलिस

‘कैसे हुई मौत?’
वाडा थाने के पुलिस अधिकारी बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए तुरंत सरकारी अस्पताल भेज दिया गया. सीनियर इंस्‍पेक्‍टर किंद्रे ने कहा, ‘इस बात का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है कि परिवार के तीन सदस्यों की मौत कैसे हुई है.’ अधिकारी ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) के संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि इन तीनों की मौत किन परिस्थितियों और हालात में हुईं?

बेटे रहते हैं अलग
पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच करने पर पता चला है कि बुजुर्ग दंपति और उनकी दिव्यांग बेटी वहां रहते थे, जबकि उनके दो बेटे पालघर के वसई में रहते हैं. पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वृद्ध दम्पती और उनकी दिव्यांग बेटी वहीं रहते थे, जबकि उनके दो बेटे जिले के वसई में रहते थे. फिलहाल पुलिस अब मामले की छानबीन में जुटी है और मामले का पता लगाने में जुटी है.

Tags: Maharashtra News, Palghar news

FIRST PUBLISHED :

August 31, 2024, 20:17 IST

Read Full Article at Source