'बजरंग बली का आशीर्वाद...' केजरीवाल को तिहाड़ में दी गई इंसुलिन तो बोली AAP

1 week ago

होम

/

न्यूज

/

राष्ट्र

/

'बजरंग बली का आशीर्वाद...' अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ में अचानक दी गई इंसुलिन, AAP ने बीजेपी पर बोला हमला

नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खून में शुगर का लेवल बढ़ने के बाद उन्हें इंसुलिन दी गई. तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. आम आदमी पार्टी (AAP) ने हनुमान जयंती के मौके पर प्राप्त हुई इस जानकारी का स्वागत किया और कहा कि यह बजरंग बली के आशीर्वाद का नतीजा है.

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘बजरंग बली की जय… हनुमान जयंती पर मिली खुशखबरी. तिहाड़ प्रशासन ने अरविंद केजरीवाल को आखिरकार इंसुलिन दी. यह हनुमान जी के आशीर्वाद और दिल्लीवालों के संघर्ष का नतीजा है. इस संघर्ष के दौर में भी बजरंग बली का आशीर्वाद हम सब पर बना हुआ है.’

AAP ने बीजेपी पर हमला
आतिशी के मंत्रिमंडल सहयोगी सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि अधिकारी केजरीवाल को जानबूझकर इंसुलिन नहीं दे रहे थे. भारद्वाज ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘आज साफ हो गया कि मुख्यमंत्री सही थे. उन्हें इंसुलिन की जरूरत थी, लेकिन बीजेपी नीत केंद्र सरकार के अधिकारी जानबूझकर उनका इलाज नहीं कर रहे थे. बताओ भाजपा वालों, अगर इंसुलिन की जरूरत ही नहीं है तो अब क्यों दे रहे हैं? क्योंकि पूरी दुनिया इन पर लानत भेज रही है.’

तिहाड़ ने क्या बताया?
तिहाड़ के एक अधिकारी ने कहा, ‘अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के चिकित्सकों की सलाह पर केजरीवाल को सोमवार शाम को कम ‘डोज’ वाली इंसुलिन की दो यूनिट दी गईं.’ उन्होंने बताया कि शाम करीब 7 बजे उनके खून में शुगर की मात्रा 217 पाई गयी, जिसके बाद तिहाड़ में उनकी देखभाल कर रहे चिकित्सकों ने उन्हें इंसुलिन देने का फैसला किया. उन्होंने बताया कि एम्स के विशेषज्ञों ने 20 अप्रैल को मुख्यमंत्री के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान तिहाड़ के चिकित्सकों को सलाह दी थी कि अगर केजरीवाल के रक्त में शर्करा की मात्रा एक निश्चित स्तर से ऊपर चली जाती है तो उन्हें इंसुलिन दिया जा सकता है.

'बजरंग बली का आशीर्वाद...' अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ में अचानक दी गई इंसुलिन, AAP ने बीजेपी पर बोला हमला

इस बीच, आम आदमी पार्टी (AAP) सूत्रों ने कहा कि तिहाड़ में केजरीवाल के ब्लड शुगर की मात्रा 320 को पार कर गई थी. सूत्रों के मुताबिक, यह पहली बार है जब जेल में केजरीवाल को इंसुलिन दिया गया, जबकि उनके खून में शुगर की मात्रा पिछले कुछ समय से बढ़ रही है.

.

FIRST PUBLISHED :

April 23, 2024, 12:07 IST

Read Full Article at Source