बांग्‍लादेश से की घुसपैठ, IB को लगी भनक, दिल्‍ली से बंगाल तक रेड, 2 अरेस्‍ट

1 month ago

IGIA Police: बर्दाश्‍त से बाहर होती भूख को मिटाने के लिए मोहम्‍मद साकिब हसन को अपने नापाक मंसूबे भी पाक लगने लगे थे. अपने नापाक मंसूबों को पूरा करने के लिए साकिब हसन पहले ढाका से उस ठिकाने तक पहुंचा, जहां से उसे भारतीय सीमा में घुसपैठ करनी थी. गैरकानूनी तरीके से बॉर्डर पार कराने की जिम्‍मेदारी पश्चिम बंगाल के बरईपुर इलाके में रहने वाले मीर अनवर हसन की थी.

नदी के रास्‍ते घुसपैठ करने के बाद साकिब ने पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना इलाके में पहुंच गया और इसी इलाके एक गांव को कुछ समय के लिए अपनी पनाहगाह बना लिया. इसी बीच, मीर अनवर हसन ने पश्चिम बंगाल के हॉस्पिटल से साकिब का जन्‍म प्रमाणपत्र बनवा दिया. इसके बाद, एक-एक कर वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड सहित अन्‍य भारतीय दस्‍तावेज बनते चले गए.

अब बांग्‍लादेशी साक‍िब के पास वह सभी दस्‍तावेज थे, जिनकी मदद से वह खुद को भारतीय नागरिक साबित कर सकता था. कुछ ही समय में, साकिब को भारत का पासपोर्ट भी मिल गया. मीर अनवर की मदद से साक‍िब अपने प्‍लान का पहला हिस्‍सा बखूबी पूरा कर चुका था. अब बारी थी प्‍लान के दूसरे हिस्‍से को पूरा करने की. प्‍लान के तहत, मीर अनवर ने साकिब के लिए दुबई का वीजा भी अरेंज कर दिया.

आईजीआई एयरपोर्ट की डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार, वीजा मिलने के बाद साकिब मुंबई एयरपोर्ट से दुबई के लिए रवाना हो गया. साकिब दुबई में करीब आठ से नौ महीने रहा और उसके बाद साकिब दुबई से माल्‍टा चला गया. साकिब वहां करीब दो साल रहा. इसी बीच, सुरक्षा एजेंसियों को साकिब के इरादों का पता चला गया. जिसके बाद, साबिक के पासपोर्ट को रद्द कर सभी एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया.

अब साकिब के वीजा की अवधि खत्‍म होने वाली थी, लिहाजा उसने वीजा एक्‍टेंशन के लिए आवेदन किया. आवेदन करते ही माल्‍टा की सुरक्षा एजेंसियों ने हिरासत में ले लिया. हिरासत में लेने के बाद उसे जानकारी दी गई कि भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने उसका पासपोर्ट रद्द कर दिया है. माल्‍टा की सुरक्षा एजेंसियों ने साकिब को इस्‍तांबुल के रास्‍ते भारत डिपार्ट कर दिया. वहीं दिल्‍ली एयरपोर्ट पहुंचते ही साकिब को आईबी ने हिरासत में ले लिया.

आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने इस मामले में बांग्‍लादेश मूल के मोहम्‍मद साकिब हसन को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. साकिब के खुलासे के आधार पर आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने दक्षिण 24 परगना में छापेमारी कर आरोपी मीर अनवर हसन को भी गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों से आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस की पूछताछ जारी है.

Tags: Airport Diaries, Airport Security, Aviation News, Crime News, Delhi airport, Delhi police, IGI airport

FIRST PUBLISHED :

August 12, 2024, 12:52 IST

Read Full Article at Source