बाबा सिद्धीकी का मर्डर कैसे हुआ, किसने किया, इस पर मुंबई पुलिस जांच कर रही है. लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी ली है. उसका कनेक्शन भी तलाशा जा रहा है. लेकिन इसी बीच बाबा सिद्धीकी के बेटे जीशान सिद्धीकी ने उनके मर्डर पर बड़ा खुलासा किया है. बताया कि जब उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए वैन में डाला जा रहा था, तब हमलावर ने एक और गोली चलाई थी. जीशान ने सलमान खान और बॉलीवुड में दोस्ती पर भी बात की.
जीशान सिद्धीकी ने बताया कि बाबा सिद्धीकी को तीन गोलियां लगी थीं और जब शूटर हमला कर रहे थे, तब गार्ड ने अपनी बंदूक तक नहीं निकाली. जब उन्हें अस्पताल लेकर जा रहे थे तब शूटर ने और एक गोली मारी थी, जो जाकर कार पर लगी. मुंबई जैसे शहर में, बांद्रा जैसी जगह पर, इतनी सिक्योरिटी होने के बावजूद घटना कैसे हो गई, यह बड़ा सवाल है. द लल्लनटॉप से बातचीत में जीशान सिद्धीकी ने कहा, एक महीने से रेकी चल रही थी. पता चला कि वो मेरी बिल्डिंग में भी आए थे. वो ऐसी जगह नहीं थी, जहां मेरे पिताजी बार-बार आते हों. सिर्फ 10-15 बार ही आए थे. मैं ही वहां हमेशा बैठता हूं. इसके बावजूद घटना हो गई.
क्या लॉरेंस बिश्नोई ने मारा
जब उनसे पूछा गया कि क्या इसके पीछे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई है? जीशान सिद्धीकी ने कहा-मुझे नहीं पता कि किन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस भी अब तक इसके पीछे कौन लोग हैं, उनके बारे में पता नहीं कर पाई है. दो लोग पकड़े जरूर गए हैं, लेकिन किसने ये पूरी साजिश रची, उसके बारे में कुछ भी पता नहीं है. अगर इंटेलिजेंस इनपुट इतना स्ट्रांग था, तो फिर सुरक्षा क्यों नहीं की गई. जब उनसे पूछा गया कि क्या इसके पीछे कोई बिल्डर लॉबी है? तो जीशान ने कहा- जी हां, मेरे पिता ने लोगों की लड़ाई लड़ी है और मुझे लगता है कि उनकी जान भी इसी वजह से गई है. जीशान ने इस मौके पर कुछ बिल्डर लॉबी का भी जिक्र किया.
लॉरेंस बिश्नोई से धमकी नहीं मिली
जीशान ने ये भी कहा कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई धमकी नहीं आई थी. हां, वर्षों पहले कुछ सिक्योरिटी थ्रेट आए थे. तभी सिक्योरिटी भी बढ़ाई गई थी. जब सलमान खान से दोस्ती के बारे में उनसे पूछा गया तो जीशान ने कहा-हां हमारे फैमिली रिश्ते हैं. लेकिन सिर्फ ध्यान भटकाने के लिए इस मामले में सलमान खान का जिक्र किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा-मुझे पीएम के बारे में कुछ नहीं कहना है.
Tags: Lawrence Bishnoi, Mumbai Crime News
FIRST PUBLISHED :
November 2, 2024, 22:06 IST