बेनीवाल बोले- मैं जनता का हनुमान, अग्निवीर को लेकर शुरू होगा बड़ा आंदोलन

1 month ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राजस्थान

/

Rising Rajasthan 2024 : बेनीवाल बोले- मैं जनता का हनुमान, अग्निवीर को लेकर राजस्थान से शुरू होगा बड़ा आंदोलन

जयपुर. News18 के मंच पर आज राजधानी जयपुर में आयोजित हो रहे Rising Rajasthan 2024 में राजस्थान की राजनीति के दिग्गज नेता नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बेबाकी से अपनी बात रखी. बेनीवाल ने कहा कि वे जनता के हनुमान हैं. आने वाले समय में राजस्थान ही वह राज्य होगा जहां से अग्निवीर योजना को हटाने के लिए बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा. उन्होंने किसान आंदोलन की कप्तानी पंजाब ने की थी. वह सफल रहा. अब अग्निवीर आंदोलन की कप्तानी राजस्थान करेगा.

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने खुद का क्रांति के दूत बताते हुए कहा कि वे किसान का बेटे हैं. संघर्ष करना जानते हैं. यही वजह है कि केवल राजस्थान ही नहीं बल्कि पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के युवा उन्हें फॉलो करते हैं. उन्होंने भारतीय सेना की अग्निवीर योजना का पुरजोर विरोध करते हुए कहा कि कुछ भी हो इस योजना चलने नहीं दिया जाएगा. ये युवाओं के हितों पर कुठाराघात है.

जनता जाग जाती है तो सरकारों को झुकना ही पड़ता है
बेनीवाल ने भावी योजना पर चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने पहले भी अग्निवीर योजना के खिलाफ आवाज उठाई थी. अब आने वाले समय में भी फिर बड़ा आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार ने कृषि बिलों को सरकार के हित में बताया था लेकिन विरोध के कारण उनको वापस लेना पड़ा. उन्होंने कहा कि अगर जनता जाग जाती है तो सरकारों को झुकना ही पड़ता है.

बेनीवाल बोले- उनका अस्तित्व किसी के बूते नहीं है
राजस्थान में छह विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बेनीवाल ने कहा कि यह अभी तय नहीं किया है कि हम चुनाव अकेले लड़ेंगे या फिर गठबंधन करेंगे. पार्टी के सभी पदाधिकारियों से बातचीत कर इस बारे में फैसला लिया जाएगा. हनुमान बेनीवाल ने कहा कि उनका अस्तित्व किसी के बूते नहीं है जिनको जरुरत होती है वे उनके पास आते हैं.

Tags: Hanuman Beniwal, Jaipur news, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED :

August 13, 2024, 16:19 IST

Read Full Article at Source