बॉलीवुड एक्टर मुकुल देव का निधन:ICU में थे भर्ती, 'सन ऑफ सरदार' जैसी फिल्मों में किया था काम

1 day ago

एक्टर मुकुल देव का 54 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। वह हिंदी, पंजाबी और साउथ फिल्मों के साथ टीवी में भी सक्रिय थे। IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, वह कुछ समय से बीमार थे और हाल ही में ICU में भर्ती किए गए थे। उनकी मृत्यु का कारण अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है।

अभिनेत्री दीप्तीषिखा नागपाल, जो मुकुल की करीबी मित्र हैं, ने इंस्टाग्राम पर यह दुखद खबर शेयर की। उन्होंने एक पुरानी फोटो के साथ लिखा – "RIP"।

विंदु दारा सिंह, जो 'सन ऑफ सरदार' में मुकुल के साथ काम कर चुके हैं, ने भी इस खबर की पुष्टि की। उन्होंने शोक जताते हुए कहा कि अब मुकुल खुद को कभी बड़े पर्दे पर नहीं देख पाएंगे। फिल्म इंडस्ट्री ने एक प्रतिभाशाली कलाकार को खो दिया है।

Read Full Article at Source