बॉलीवुड स्टार अहाना कुमरा ने बताया राजस्थान क्यों पसंद है? जयपुर क्या है नाता

1 month ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राजस्थान

/

Rising Rajasthan 2024 : बॉलीवुड स्टार अहाना कुमरा ने बताया राजस्थान क्यों पसंद है? जयपुर से क्या है गहरा नाता

जयपुर. बॉलीवुड स्टार अहाना कुमरा ने News18 के मंच Rising Rajasthan 2024 पर अपने फिल्मी सफर पर चर्चा करते हुए बताया कि उन्हें राजस्थान क्यों पसंद है? बॉलीवुड की ‘बेबाक’ छोरी सत्र में अहाना ने खुलकर अपनी जिंदगी से जुड़े सवालों का जवाब दिए. ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ और ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ जैसी फिल्मों के जरिये अपनी कला का जलवा बिखरने वाली अहाना ने संवाद के इस सफर में अहाना ने अपनी फिटनेस और खूबसूरती को लेकर थियेटर तथा ओटीटी समेत बॉलीवुड को लेकर बातें साझा की.

करीब दस साल से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय अहाना ने कहा कि उन्होंने 14 साल की उम्र से थिएटर करना शुरू कर दिया था. अहाना ने अपनी खूबसूरती और फिटनेस को लेकर ताया कि वह बहुत ट्रेवल करती हैं. बकौल अहाना उन्होंने अपनी मां और बहन से एक चीज सीखी है कि बेधड़क खाओ जो खाना है लेकिन सुबह उठकर एक्सरसाइज जरुर करो. सूरज को देखो.

#Exclusive #News18 राइजिंग राजस्थान 2024
महामंच पर बॉलीवुड अदाकारा अहना ने OTT के चैलेंज पर की खुलकर बात #AahanaKumara #News18RisingRajasthan #News18Rajasthan pic.twitter.com/YBtEYEev14

— News18 Rajasthan (@News18Rajasthan) August 13, 2024

जयपुर एक बेहद खास शहर है
अहाना ने बताया कि वे देश के किसी भी हिस्से में जाती हैं तो वे अपने होटल के पास स्थित किसी पार्क में वॉक करती हैं या फिर पांच किलोमीटर दौड़ लगाती हैं. अहाना ने बताया कि उनका राजस्थान और खासकर जयपुर से बेहद लगाव है. अहाना ने बताया कि उसने अपने करियर समेत कई चीजों की शुरुआत जयपुर से की है. जयपुर एक बेहद खास शहर है. उन्हें राजस्थान के लोगों से बहुत लगाव है. वह अक्सर यहां आती है.

यहां बहुत कहानियां बिखरी पड़ी है
अहाना ने बताया कि भारत विविधताओं का देश है. यहां बहुत कहानियां बिखरी पड़ी है. राजस्थान तो बेहद अनोखा राज्य है. राजस्थान सोना उगलने वाला स्टेट है. यहां ज्वेलरी, रंग और टैक्सटाइल इंडस्ट्री सबकुछ है. अहाना ने बताया कि आजकल बॉलीवुड बहुत बदल गया है. आजकल बड़ी फिल्में ही चल रही है. छोटी फिल्में नहीं. बकौल अहाना अगर कोई यह कहे कि छोटी फिल्मों में दम नहीं है तो वे इस बात से सहमत नहीं हैं. क्योंकि अगर आपके पास कहानी अच्छी कहानी है तो वह फिल्म चलती है. फिर चाहे वे ’12th फेल’ हो या फिर ‘लापता लेडीज’ हो. ये फिल्में बड़े कलाकारों की नहीं थी लेकिन फिर भी खूब सफल रही.

Tags: Jaipur news, News18 Hindi, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED :

August 13, 2024, 22:43 IST

Read Full Article at Source