भगवान कृष्ण से अर्जुन को मिली सीख से प्रेरित था 'ऑपरेशन सिंदूर': राजनाथ सिंह

1 hour ago

Last Updated:November 24, 2025, 18:52 IST

Rajnath Singh News: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कुरुक्षेत्र में गीता सम्मेलन में कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' भगवान कृष्ण के संदेश से प्रेरित था और इसके तहत भारत ने आतंकवादियों को कड़ा जवाब दिया. रक्षा मंत्री ने कहा, 'भगवान कृष्ण ने पांडवों को भी यही समझाया था कि युद्ध प्रतिशोध या महत्वाकांक्षा के लिए नहीं बल्कि धार्मिक शासन की स्थापना के लिए लड़ा जाना चाहिए."

 राजनाथ सिंहराजनाथ सिंह ने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान भारत ने भगवान कृष्ण के संदेश का पालन किया.

चंडीगढ़. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारत की कार्रवाई उस संदेश से प्रेरित थी जो भगवान कृष्ण ने पांडवों को दिया था कि युद्ध प्रतिशोध या महत्वाकांक्षा के लिए नहीं, बल्कि धर्म के शासन की स्थापना के लिए लड़ा जाना चाहिए. रक्षा मंत्री ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र, 10वें अंतरराष्ट्रीय गीता सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद कहा, ‘भगवान कृष्ण ने अर्जुन को यह भी सीख दी कि जो व्यक्ति धर्म के मार्ग पर चलता है वह कभी नहीं डरता.’ सिंह ने अप्रैल में हुए पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि जघन्य कृत्य अब भी राष्ट्रीय चेतना को परेशान करता है. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने उस समय अमानवीय कृत्य किया जब निर्दोष पर्यटकों को उनका धर्म पूछने के बाद मार दिया गया.

सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि वह घटना न केवल भारत के शांतिप्रिय स्वभाव को चुनौती दे रही थी; आतंकवादियों और उनके संरक्षकों ने यह मान लिया था कि भारत का शिष्टाचार उसकी कमजोरी है, लेकिन वे भूल गए कि भारत गीता का देश है, जहां करुणा है और युद्ध के मैदान पर ‘धर्म’ की रक्षा करने की प्रेरणा भी है.’ रक्षा मंत्री ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत के जवाब के बारे में बात करते हुए कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से, सशस्त्र बलों ने उन्हें ऐसा कड़ा जवाब दिया है जिसे वे आज तक भूल नहीं पाए हैं.

उन्होंने कहा, ‘हमने दुनिया को दिखाया कि भारत युद्ध नहीं चाहता, लेकिन अगर वह मजबूर होता है, तो वह भागता नहीं है और एक कड़ा जवाब देता है.’ सिंह ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ केवल एक सैन्य अभियान नहीं था, बल्कि भारत की आत्म-प्रतिबद्धता, आत्म-सम्मान और आत्म-विश्वास की घोषणा थी. रक्षा मंत्री ने कहा, ‘भगवान कृष्ण ने पांडवों को भी यही समझाया था कि युद्ध प्रतिशोध या महत्वाकांक्षा के लिए नहीं बल्कि धार्मिक शासन की स्थापना के लिए लड़ा जाना चाहिए.”

उन्होंने कहा, “… ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान, हमने भगवान कृष्ण के संदेश का पालन किया. और इस अभियान ने पूरी दुनिया को यह संदेश दिया है कि भारत न तो आतंकवाद के खिलाफ चुप रहेगा और न ही किसी भी परिस्थिति में कमजोर पड़ेगा. श्री कृष्ण ने कुरुक्षेत्र में अर्जुन को समझाया था कि धर्म केवल उपदेशों से ही नहीं बचता; यह कर्मों से सुरक्षित रहता है, और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ वह धर्म-आधारित कर्म था जिसे हमने अपनाया.” हरियाणा के मंत्री अनिल विज और स्वामी ज्ञानानंद महाराज भी उन लोगों में शामिल थे जिन्होंने सम्मेलन को संबोधित किया. इस सम्मेलन का संयुक्त रूप से कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय और कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड ने आयोजन किया है.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Kurukshetra,Haryana

First Published :

November 24, 2025, 18:39 IST

homenation

भगवान कृष्ण से अर्जुन को मिली सीख से प्रेरित था 'ऑपरेशन सिंदूर': राजनाथ सिंह

Read Full Article at Source