Last Updated:April 03, 2025, 09:51 IST
Dr Zarka Batool: भारत में जन्मी ब्रिटिश नागरिक डॉ जूर्का बतूल (Dr Zarka Batool) को डिटेन कर लिया गया है. उनपर भारत के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगा है. उनसे पूछताछ की जा रही है. उनके भारत आने के मकसद के बारे में...और पढ़ें

भारत में जन्मी डॉक्टर को देश में एंट्री से क्यों लगा रोक.
हाइलाइट्स
डॉ जर्का बतूल श्रीनगर एयरपोर्ट पर गिरफ्तार.भारत के खिलाफ साजिश रचने का आरोप.पूछताछ के बाद लंदन डिपोर्ट की संभावना.श्रीनगर: डॉक्टर जर्का बतूल को आज सुबह श्रीनगर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया. उनपर भारत को बदनाम करने और साजिश रचने का आरोप है. लंदन में रहने वाली भारतीय मूल की डॉक्टर को श्रीनगर एयरपोर्ट पर भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने डिटेन किया. बतूल को गृह मंत्रालय ने ब्लैक लिस्टेड किया है. उनका नाम उनलोगों में शामिल है, जो विदेश में रहकर भारत के खिलाफ गतिविधियां करते हैं, जो आतंकवाद को भारत के खिलाफ बढ़ाते हैं. फिलहाल एयरपोर्ट पर ही प्रारंभिक पूछताछ चल रही है. माना जा रहा है कि पूछताछ के बाद उन्हें लंदन वापस डिपोर्ट कर दिया जाएगा.
जर्का बतूल मूल रूप से श्रीनगर के ईदगाह इलाके की रहने वाली हैं. करीब 15 साल पहले वह अपने पति के साथ लंदन चली गई थीं. वहां उन्होंने बाद में ब्रिटिश नागरिकता हासिल कर ली. लंदन में रहते हुए जर्का ने भारत के खिलाफ बयानबाजी शुरू कर दी.
आतंकियों से सहानुभूति
पिछले साल उन्होंने भारत में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल रहे और मारे गए आतंकवादियों के प्रति सहानुभूति जताया था. उनपर आरोप है कि उन्होंने उनके पक्ष में बयान दिए थे. उन्होंने कई मौकों पर भारत आने की अनुमति मांगी. मगर उनकी भारत विरोधी गतिविधियों और आतंकवादियों के प्रति समर्थन के चलते उन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई.
सरकार का ब्लैक लिस्ट
भारत सरकार ने हाल के वर्षों में उन भारतीय मूल के विदेशी नागरिकों की ब्लैक लिस्ट तैयार की है. इसमें भारत में जन्मे लेने वालों, जो बाद में विदेशी नागरिकता लेकर देश विरोधी गतिविधियां शुरू कर देते हैं. गृह मंत्रालय की इस सूची में कई ऐसे लोगों के नाम शामिल हैं. इनको भारत में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाती है.
भारत के खिलाफ साजिश रचने आरोप
सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि ऐसे लोग विदेश में रहकर भारत विरोधी ताकतों को हर तरह का समर्थन देते हैं. भारत में अपनी रिश्तेदारी निभाने के बहाने यहां आते हैं. लेकिन, भारत में उनकी गतिविधियां ज्यादातर संदिग्ध पाई जाती हैं.
देश के लिए खतरा हैं ऐसे लोग
सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि जर्का बतूल जैसे लोग भारत की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकते हैं. ऐसे में उन्हें भारत में प्रवेश की अनुमति देना उचित नहीं है. जर्का की हिरासत के बाद सुरक्षा एजेंसियां उनके भारत आने के मकसद और संभावित नेटवर्क की जांच में जुट गई हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 03, 2025, 09:51 IST