भारत-बांग्‍लादेश बॉर्डर हुए सील, तो इस नए रास्‍ते होने लगी घुसपैठ, बड़ा खुलासा

1 month ago

Infiltration from Bangladesh: बांग्‍लादेश से घुसपैठ: घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम करने के लिए बॉर्डर सिक्‍योरिटी फोर्स की चौकसी भारत-बांग्‍लादेश इंटरनेशनल बॉर्डर पर लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं, बीएसएफ की इस चौकसी से परेशान बांग्‍लादेशी घुसपैठियों ने नए-नए रास्‍ते खोजना शुरू कर दिए हैं. एक ऐसे ही रास्‍ते का खुलासा दिल्‍ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट से गिरफ्तार हुए एक बांग्‍लादेशी नागरिक ने किया है. यहां हैरानी की बात यह है कि चंद रुपयों के लालच में कुछ भारतीय नागरिक घुसपैठ के रास्‍ते बांग्‍लादेशी घुसपैठियों को बता रहे हैं.

डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार, 4 अगस्‍त को ब्‍यूरो ऑफ इमिग्रेशन ने एक बांग्‍लादेशी नागरिक को कार्रवाई के लिए आईजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस के सुपुर्द किया था. मोहम्‍मद साकिब हसन नामक इस बांग्‍लादेशी नागरिक को इस्‍तांबुल के रास्‍ते माल्‍टा से डिपोर्ट करके भेजा गया था. आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचने पर इसके कब्‍जे से एक भारतीय पासपोर्ट बरामद किया गया, जिसमें इसका नाम अबु हसन शेख और पता पश्चिम बंगाल के विष्‍णुपुर का दर्ज था. ब्‍यूरो ऑफ इमिग्रेशन की प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि आरोपी मूल से बांग्‍लादेश का रहने वाला है.

पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि कुछ साल पहले तक मजदूरी के सहारे उसकी गृहस्‍थी चलती थी. कड़ी मेहनत करने के बावजूद उसके लिए दो जून की रोटी कमा पाना मुश्किल हो रहा था. कुछ साल पहले एक रिश्‍तेदार के जरिए उसे पश्चिम बंगाल के मीर अनवर हसन के बारे में पता चला, जो बांग्‍लादेशी नागरिकों को भारतीय पासपोर्ट दिलाकर विदेश भेजने का काम करता था. विदेश जाने की चाहत में उसने मीर अनवर हसन से संपर्क किया. मीर हसन ने उसे विदेश भेजने के एवज में दो लाख रुपए की मांग की. विदेश जाने के लिए उसने अपने जीवन की पूरी पूंजी मीर अनवर के सुपुर्द कर दी.

इसके बाद, मीर ने गैरकानूनी तरीके से नदी के रास्‍ते भारत में दाखिल होने की व्यवस्‍था कर दी. मीर के बुलावे पर वह नदी के रास्‍ते घुसपैठ कर भारत में दाखिल हो गया. भारत में दाखिल होने के बाद वह कुछ दिनों तक पश्चिम बंगाल में ही रहा. इस बीच, मीर ने उसके आधार कार्ड, पैन कार्ड, जन्‍म प्रमाण पत्र सहित दूसरे दस्‍तावेजों की व्‍यवस्‍था दी. इन्‍हीं दस्‍तावेजों पर उसके लिए पासपोर्ट भी जारी करवा दिया गया. पासपोर्ट आने के कुछ दिनों बाद दुबई और माल्‍टा के वीजा की भी व्‍यवस्‍था हो गई और वह मुंबई एयरपोर्ट से दुबई के लिए रवाना हो गया.

दुबई में आठ-नौ महीने रहने के बाद वह माल्‍टा चला गया. जहां करीब वह दो साल रहा. माल्‍टा में रहते हुए उसने वीजा एक्‍सटेंशन के लिए आवेदन कर दिया. जिसके बाद, उसे पता चला कि उसका पासपोर्ट रद्द कर दिया गया है. वहीं, यह खबर मिलते ही माल्‍टा की सुरक्षा एजेंसियों ने साक‍िब को हिरासत में लेकर भारत के लिए डिपोर्ट कर दिया. वहीं दिल्‍ली एयरपोर्ट पहुंचते ही ब्‍यूरो ऑफ इमिग्रेशन ने साकिब को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई के लिए एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया. साकिब के खुलासे के आधार पर पुलिस ने पश्चिम बंगाल से मीर अनवर हसन को भी गिरफ्तार कर लिया है.

Tags: Airport Diaries, BSF, Delhi airport, Delhi police, IGI airport

FIRST PUBLISHED :

August 12, 2024, 16:42 IST

Read Full Article at Source