भिंडरावाला समर्थकों के बाद अब लव और लैंड जिहाद के खिलाफ मुखर हुए अमन सूद

1 week ago

Last Updated:April 08, 2025, 14:45 IST

अमन सूद ने कुल्लू में एकल अभियान के तहत सनातन संस्कार और देशभक्ति पर जोर दिया. उन्होंने लव जिहाद और लैंड जिहाद के मामलों पर सख्त कार्रवाई की मांग की.

भिंडरावाला समर्थकों के बाद अब लव और लैंड जिहाद के खिलाफ मुखर हुए अमन सूद

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में पंजाब के भिंडरावाला समर्थकों से भिड़ने वाले अमन सूद एक बार फिर से चर्चाओं में हैं.

हाइलाइट्स

अमन सूद ने लव और लैंड जिहाद पर सख्त कार्रवाई की मांग की.कुल्लू में अमन सूद ने सनातन संस्कार और देशभक्ति पर जोर दिया.हिमाचल में लव जिहाद के सैकड़ों मामले सामने आए हैं.

कुल्लू.  हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में पंजाब के भिंडरावाला समर्थकों से भिड़ने वाले अमन सूद एक बार फिर से चर्चाओं में हैं. कुल्लू जिला मुख्यालय देव सदन के सभागार में जिलास्तरीय अंचल वार्षिक उत्सव में उन्होंने बड़ा बयान दिया है.

होटल कारोबारी अमन सिंह सूद ने कहा कि एकल अभियान के तहत पूरे देश में सनातन संस्कार और देशभक्ति की भावना जागृत करने के लिए सराहनीय प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि एकल अभियान के माध्यम से प्राचीन समय के गुरुकुल की तरह गांव-गांव में शिक्षा और संस्कार दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब हम हिंदू राष्ट्र की बात करते हैं, तो उसमें हिंदू धर्म, सनातन संस्कृति, संस्कार, सद्भावना और आपसी भाईचारा महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने कहा कि आज पश्चिमी सभ्यता और विदेशी संस्कृति से प्रभावित होकर हमारा भौतिक विकास रुक गया है, जबकि किसी भी देश के लिए उसका भौतिक विकास जरूरी है. उन्होंने कहा कि देश में लव जिहाद और लैंड जिहाद के पिछले 10 सालों में 8 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं.

वह कहते हैं कि  हिमाचल प्रदेश में भी सैकड़ों ऐसे मामले हैं, जहां विशेष समुदाय द्वारा हिंदू लड़कियों को भगाकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. इसके खिलाफ प्रदेश और केंद्र सरकार को सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है. गौरतलब है कि बीते माह पंजाब के भिंडरावाला समर्थकों और हिमाचल के कुल्लू में स्थानीय लोगों के बीच झड़पें देखने को मिली थी. इस मामले में कुल्लू पुलिस ने पंजाब के भिडंरावाला समर्थकों के अलावा, अमन सूद पर भी मामला दर्ज किया था.

उधर, एकल अभियान जिला कुल्लू के वरिष्ठ पदाधिकारी संजीव धीमान ने कहा कि एकल अभियान पूरे समाज में गांव-गांव में शिक्षा के साथ-साथ लोगों को संगठित और जागरूक करने के लिए प्रयास कर रहा है. उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार हिंदू समाज की बेटियों को विशेष समुदाय द्वारा लव जिहाद में फंसाकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है, उसके खिलाफ सरकार को सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है, एकल अभियान के वार्षिक कार्यक्रम में गांव-गांव में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. मुख्य अतिथि अमन सिंह सूद के अलावा, विशेष अतिथि के रूप में चमन कपूर, विजय सेन और दानविंदर सिंह भी मौजूद थे.

Location :

Kullu,Kullu,Himachal Pradesh

First Published :

April 08, 2025, 14:45 IST

Read Full Article at Source