मदन राठौड़ बने राजस्थान बीजेपी के नए अध्यक्ष, सीपी जोशी की लेंगे जगह

1 month ago

जयपुर. राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ राजस्थान बीजेपी के नए अध्यक्ष होंगे. राजस्थान बीजेपी को नए प्रभारी भी मिले हैं. राज्यसभा सांसद राधामोहन दास अग्रवाल को राजस्थान बीजेपी का प्रभारी बनाया गया है. इससे पहले बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफे की पेशकश की थी. इतना ही नहीं पिछले चार दिन से जोशी दिल्ली में डेरा डाले हुए थे, तभी से प्रदेश में नेतृत्व में बदलाव के कयास लगाए जाने लगे थे.

मदन राठौड़ पाली जिले की सुमेरपुर विधानसभा सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं. ओबीसी वर्ग से आने वाले मदन राठौर पिछली बीजेपी सरकार में सरकारी उप मुख्य सचेतक बनाए गए थे. 2023 के विधानसभा चुनाव में वह टिकट की मांग कर रहे थे लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया गया इसके बाद नाराज होकर निर्दलीय पर्चा भरा था. हालांकि समझाने के बाद पर्चा वापस ले लिया था. मदन राठौर आरएसएस से जुड़े रहे हैं. उनका जन्म पाली जिले के रायपुर में हुआ. शिक्षा की बात करें तो उन्होंने राजस्थान यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. अब राजस्थान भाजपा के नये अध्यक्ष हैं.

राठौर के सामने पहली चुनौती प्रदेश में होने वाले उपचुनाव हैं. दूसरी सत्ता और संगठन के बीच समन्वय बनाना है. मदन राठौड़ घांची जाति से आते हैं. राठौर को पीएम मोदी का करीबी माना जाता है. राठौड़ को पार्टी ने इस साल ही राज्यसभा भेजा है. बीजेपी में उन्हें संगठन का लंबा अनुभव भी है.

Tags: Jaipur news, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED :

July 26, 2024, 24:54 IST

Read Full Article at Source