जैसलमेर. जैसलमेर में दिवाली के दिन बड़ा हादसा हो गया. यहां के बड़ाबाग रोड पर हुए बड़े सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. युवक के शव को जवाहिर अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया है. हादसे के शिकार हुए युवक की महज 10 महीने पहले ही शादी हुई थी. शादी के बाद पहली दिवाली पर उसकी मौत हो गई. हादसे की सूचना के बाद ग्रामीणों का त्योहार का उत्साह ठंडा पड़ गया. मृतक के गांव में मातम पसर गया.
शहर कोतवाल सवाई सिंह ने बताया कि हादसे के शिकार हुए युवक की पहचान शैलेंद्र सिंह के रूप में हुई है. शैलेन्द्र शुक्रवार को दिवाली के दिन अपनी स्कार्पियो लेकर ब्रह्मसर गांव से निकला था. उसने बड़ाबाग रोड पर गाड़ी में डीजल भरवाया. उसके बाद ब्रह्मसर वापस लौटते समय गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया. इससे वह सड़क किनारे स्थित करीब 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में युवक की मौत के साथ ही गाड़ी के भी परखच्चे उड़ गए.
डॉक्टर्स ने शैलेंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया
हादसे का पता लगते ही राहगीरों ने खाई में उतरकर शैलेन्द्र को गाड़ी से बाहर निकाला और उसे जवाहिर अस्पताल लेकर गए. लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थी. डॉक्टर्स ने शैलेंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया. हादसे की सूचना पर युवक परिजन अस्पताल पहुंचे. बाद में पुलिस भी वहां पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया. बाद में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे उसके परिजनों को सौंप दिया.
पिता की भी 2019 में पानी में डूब जाने से मौत हो गई थी
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शैलेन्द्र सिंह की महज 10 महीने पहले ही शादी हुई थी. उसकी अपनी पत्नी के साथ यह पहली दिवाली थी. उसके पिता की भी 2019 में पानी में डूब जाने से मौत हो गई थी. हादसे का पता चलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस के हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी है. मृतक के रिश्तेदार और ग्रामीण परिजनों को ढांढस बंधाने में जुटे हैं.
Tags: Big accident, Crime News
FIRST PUBLISHED :
November 2, 2024, 08:04 IST