महुआ मोइत्रा को ED ने फिर किया तलब, हीरानंदानी को भी पूछताछ के लिए बुलाया

1 month ago

महुआ मोइत्रा को 'रिश्वत लेकर सवाल पूछने' के मामले में दिसंबर में लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था. (फाइल फोटो)

महुआ मोइत्रा को 'रिश्वत लेकर सवाल पूछने' के मामले में दिसंबर में लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था. (फाइल फोटो)

तृणमूल नेता महुआ मोइत्रा को इससे पहले भी ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था. उन्हें 'रिश्वत लेकर सवाल पूछने' के मामले में द ...अधिक पढ़ें

भाषाLast Updated : March 27, 2024, 14:41 ISTEditor picture

नई दिल्ली. प्रवर्तन निदेशालय ने विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम (फेमा) उल्लंघन मामले में पूछताछ के लिए तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा और कारोबारी दर्शन हीरानंदानी को नया समन जारी कर 28 मार्च को तलब किया है. आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी.

तृणमूल नेता को इससे पहले भी केंद्रीय एजेंसी ने पूछताछ के लिए बुलाया था. मोइत्रा को ‘रिश्वत लेकर सवाल पूछने’ के मामले में दिसंबर में लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था. उन्हें उनकी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से फिर से उम्मीदवार घोषित किया है.

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद निशिकांत दुबे ने ‘रिश्वत लेकर सवाल पूछने’ के मामले में भ्रष्टाचार रोधी संस्थान लोकपाल को शिकायत दी थी जिसकी जांच के निर्देश गए थे. निर्देश दिए जाने के कुछ दिन बाद शनिवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने इस संबंध में मोइत्रा के परिसर की तलाशी ली थी.

लोकसभा सदस्य दुबे ने आरोप लगाया था कि मोइत्रा ने उद्योगपति गौतम अडाणी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य लोगों पर निशाना साधने के लिए दुबई के कारोबारी हीरानंदानी से ‘कैश और गिफ्ट’ हासिल कर सदन में सवाल पूछे थे. मोइत्रा ने इन आरोपों से इनकार कर दावा किया था कि उन्हें निशाना बनाया जा रहा है, क्योंकि उन्होंने अडाणी समूह को लेकर सवाल उठाए थे.

.

Tags: Enforcement directorate, Mahua Moitra

FIRST PUBLISHED :

March 27, 2024, 14:41 IST

Read Full Article at Source