माइक बंद करने की बात गलत, लंच के बाद बोलतीं ममता बनर्जी मगर....: सरकारी सूत्र

1 month ago
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की शिकायत बेजा? पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की शिकायत बेजा?

हाइलाइट्स

नीति आयोग की बैठक से नाराज होकर बाहर निकलीं ममता बनर्जीसरकार के सूत्रों ने बताया कि उनकी शिकायत बेजा हैमुख्यमंत्री का माइक्रोफोन बंद कर दिया गया था, सही नहीं है

नई दिल्ली: नीति आयोग की बैठक में ममता बनर्जी को लंच के बाद बोलना था. जिस क्रम यानी सीक्वेंस से बोलने के लिए नाम लिस्ट किया गया था, उसके मुताबिक उनका नंबर लंच के बाद आना था. लेकिन वह पहले ही नीति आयोग की बैठक को छोड़कर चली गईं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नीति आयोग की बैठक से नाराज होकर वॉक आउट करने को लेकर सरकार के सूत्रों ने उपरोक्त जानकारी दी.

‘मुख्यमंत्री का माइक्रोफोन बंद नहीं किया गया’
सरकार के सूत्रों ने बताया कि यह दावा कि नीति आयोग की 9वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री का माइक्रोफोन बंद कर दिया गया था, सही नहीं है. घड़ी ने केवल यह दिखाया कि उनके बोलने का समय समाप्त हो गया था… यहां तक ​​कि इसे मार्क करने के लिए घंटी भी नहीं बजाई गई. अलफाबेटिकली (ए,बी,सी के क्रम) के अनुसार उसकी बारी दोपहर के भोजन के बाद आती. पश्चिम बंगाल सरकार के आधिकारिक अनुरोध पर उन्हें 7वें स्पीकर के रूप में शामिल किया गया क्योंकि उन्हें जल्दी लौटना था.

चंद्रबाबू नायडू को 20 मिनट बोलने दिया गया.. बोलीं ममता
बता दें कि शनिवार को हो रही इस बैठक के बीच ममता बनर्जी ने जब वॉक आउट उसके बाद वह काफी गुस्से में दिखीं और बाहर आकर पत्रकारों से मुखातिब होकर उन्होंने कहा कि उन्हें केवल पांच मिनट बोलने दिया गया है. बाकी सीएम को 20 मिनट के लिए बोलने दिया गया… ‘इसलिए मैं विरोध करते हुए मीटिंग से छोड़कर बाहर आ गई हूं…. चंद्रबाबू नायडू को 20 मिनट बोलने दिया गया… अपने देश और राज्य के लिए मैंने मीटिंग में शामिल होने का फैसला लिया था… पश्चिम बंगाल को बजट में कुछ नहीं मिला है… जैसे ही मैंने बैठक में पश्चिम बंगाल के साथ हुए भेदभाव के बारे में बोलना शुरू किया, उन्होंने मेरा माइक बंद कर दिया.’

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इसमें शामिल नहीं हुए. बिहार की ओर से बैठक में राज्य का प्रतिनिधित्व दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने किया. वैसे बजट में भेदभाव का आरोप लगाते हुए कर्नाटक, करेल, तेलंगाना, तमिलनाडु, हिमाचल, पंजाब समेत दिल्ली सरकार ने नीति आयोग की इस बैठक में भाग नहीं लिया.

Tags: Budget session, CM Mamata Banerjee, Niti Aayog, PM Modi

FIRST PUBLISHED :

July 27, 2024, 14:33 IST

Read Full Article at Source