Last Updated:March 23, 2025, 23:49 IST
सुंदरनगर में खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने का वीडियो वायरल हुआ, जिससे दहशत फैल गई है. पुलिस जांच कर रही है. भाजपा विधायक राकेश जम्वाल ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.

खालिस्तान जिंदाबाद के नारों के बाद से हिमाचल में सनसनी है.
हाइलाइट्स
सुंदरनगर में खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे.वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी.भाजपा विधायक ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए.मंडी: सुंदरनगर की सड़कों पर बीती रात कुछ युवाओं ने खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यह घटना राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या के बाद हुई, जब लोग अपने घरों की ओर लौट रहे थे. युवाओं की टोली ने भोजपुर बाजार और बस स्टैंड के पास जोरदार नारेबाजी की. इसके बाद से इलाके में दहशत है, वहीं पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर रही है.
इलाके में जब लोगों ने ये नारे सुने तो अपने घरों से बाहर आकर इनका वीडियो बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है. हैरानी की बात यह है कि मेले की सुरक्षा के लिए पुलिस को हर जगह तैनात किया गया था, फिर भी युवाओं ने बिना किसी डर के नारेबाजी की है. यहां स्थानीय लोगों का कहना है कि क्या खालिस्तानी आतंकी यहां अपने पैर पसार चुके हैं और क्या वे कोई बड़ी वारदात करेंगे, ऐसी आशंकाओं से दहशत फैली हुई है.
दूसरी तरफ एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने कहा कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और वीडियो को वैरिफाई किया जा रहा है. आसपास के इलाकों की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने अपना मुखबिर तंत्र भी फैला दिया है. संदिग्धों को लेकर भी कार्रवाई की जा रही है.
सुंदरनगर से भाजपा विधायक राकेश जम्वाल ने इस घटना को लेकर प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है. मंडी जिला में एसडीएम पर हमला और ढाबा संचालक पर गोलियां चलाने के बाद अब सुंदरनगर में इस तरह के नारे लगाना दुर्भाग्यपूर्ण है. प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन को त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए. राकेश जम्वाल ने कहा कि इस प्रकार की असामाजिक घटनाएं देवभूमि हिमाचल प्रदेश में बढ़ना चिंता का विषय है.
Location :
Mandi,Mandi,Himachal Pradesh
First Published :
March 23, 2025, 23:49 IST