यूपी में कौन मारेगा बाजी? किसके सिर बंधेंगा जीत का सेहरा? आज होगा फैसला

3 hours ago

November 23, 2024, 06:42 (IST)

उत्तर प्रदेश उपचुनाव रिजल्ट 2024 LIVE: पिछले चुनाव के नतीजे जानें

साल 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान इन सीटों के नतीजों की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी ने गाजियाबाद सदर, खैर और फूलपुर विधानसभा सीट पर जीत हासिल की थी. वहीं मझवां क्षेत्र में भाजपा की सहयोगी निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद) ने जीत हासिल की थी. वहीं समाजवादी पार्टी ने करहल, कुंदरकी, कटेहरी और सीसामऊ सीट पर जीत हासिल की थी. वहीं मीरापुर सीट पर रालोद ने जीत हासिल की थी.

November 23, 2024, 06:38 (IST)

उत्तर प्रदेश उपचुनाव रिजल्ट 2024 LIVE: यूपी में पोस्टर वार

उत्तर प्रदेश के उपचुनाव के दौरान जमकर पोस्टर वार हुआ. बीजेपी के बंटेंगे तो कटेंगे के नारे के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने भी खूब पोस्टर जारी किए और कहा कि नेक रहोगे तो एक रहोगे.

November 23, 2024, 06:23 (IST)

उत्तर प्रदेश उपचुनाव रिजल्ट 2024 LIVE: यूपी में होने थे 10 सीटों पर उपचुनाव

उत्तर प्रदेश के 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले थे. लेकिन अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर कानूनी दांव पेंच फंसने के कारण केवल 9 सीटों पर उपचुनाव कराने का फैसला निर्वाचन आयोग ने लिया. इन नौ सीटों में से विधायक लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बनें, जबकि कानपुर की सीसामऊ सीट से सपा के निवर्तमान विधायक इरफान सोलंकी के आगजनी के मामले में सात साल की सजा सुनाए जाने के बाद यहां उपचुनाव हो रहा है.

November 23, 2024, 06:18 (IST)

उत्तर प्रदेश उपचुनाव रिजल्ट 2024 LIVE: यूपी उपचुनाव में 49.3 फीसदी हुए थे मतदान

निर्वाचन आयोग के मुताबिक उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर 49.3 प्रतिशत मतदान हुए थे. गाजियाबाद में 33.30 प्रतिशत, कटेहरी में 56.69 प्रतिशत, खैर में 46.3 प्रतिशत, कुंदरकी में 57.32 प्रतिशत, करहल में 53.92 प्रतिशत, मझवां में 50.41 प्रतिशत, मीरापुर में 57.02 प्रतिशत, फूलपुर में 43.43 प्रतिशत और सीसामऊ में 49.03 फीसदी मतदान हुए थे.

November 23, 2024, 06:10 (IST)

उत्तर प्रदेश उपचुनाव रिजल्ट 2024 LIVE: एग्जिट पोल में भाजपा ताकतवर

उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के एग्जिट पोल जारी किए गए, जिसमें भारतीय जनता पार्टी अधिक ताकतवर दिख रही है. वहीं समाजवादी पार्टी महज 2 सीटों पर सिमटती हुई नजर आ रही है.

November 23, 2024, 05:52 (IST)

उत्तर प्रदेश उपचुनाव रिजल्ट 2024 LIVE: केशव प्रसाद ने अखिलेश यादव पर बोला हमला

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “अगर अखिलेश यादव अपने शासनकाल में हुए उपचुनावों को याद करेंगे तो उन्हें एहसास होगा कि योगी आदित्यनाथ के शासनकाल में उपचुनाव अधिक शांतिपूर्ण तरीके से हुए हैं.”

November 23, 2024, 05:48 (IST)

उत्तर प्रदेश उपचुनाव रिजल्ट 2024 LIVE: ककरौली में भी हुआ था बवाल

20 नवंबर को मतदान के दिन ककरौली थाना क्षेत्र के ककरौली गांव में पुलिस और पब्लिक के बीच जमकर झड़प हुई थी. जिसमें पब्लिक ने जहां पुलिस पर पथराव किया था तो वहीं पुलिस ने भी लाठियां फटकारकर भीड़ को तीतर बीतर किया था. इस दौरान की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई है जिसमें ककरौली थाना अध्यक्ष राजीव शर्मा महिलाओं पर पिस्टल तानकर गोली मारने की बात कहते दिखाई पड़ रहे हैं.

November 23, 2024, 05:45 (IST)

उत्तर प्रदेश उपचुनाव रिजल्ट 2024 LIVE: मीरापुर सीट पर वोटिंग के दौरान हुआ था बवाल

20 नवंबर को उत्तर प्रदेश की मीरापुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जमकर हंगामा बरपा था। जिसने उत्तर प्रदेश की राजनीति को गर्मा दिया था. अब जब 23 नवंबर को मतगणना होनी है तो उससे ठीक पहले मुजफ्फरनगर में समाजवादी पार्टी के द्वारा चुनाव आयोग को एक पत्र लिखकर 52 बूथों पर रिपोलिंग कराए जाने की मांग की गई है. जिसमे समाजवादी पार्टी का कहना है कि उन्होंने उन बूथों पर रिपोलिंग की मांग की है जहां मतदान के दिन पुलिस प्रशासन द्वारा मतदाताओं को डरा धमकाकर लाठीचार्ज करके उन्हें मतदान के लिए रोककर उन पर ज्यादती की गई थी.

November 23, 2024, 05:04 (IST)

उत्तर प्रदेश उपचुनाव रिजल्ट 2024 LIVE: अखिलेश यादव ने की कार्यकर्ताओं से अपील

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, ‘उप्र के विधानसभा उपचुनाव में चुनाव आयोग व इंडिया गठबंधन-सपा के सभी 9 सीटों के उम्मीदवारों से ये अपील है कि सुबह ये सुनिश्चित करें कि नियमानुसार पोस्टल बैलेट पहले गिने जाएं और फिर ईवीएम मशीनों के वोटों की मतगणना हो. सभी पूरी तरह मुस्तैद रहें और किसी भी तरह की गड़बड़ी होने या उसकी आशंका होने पर चुनाव आयोग और हमें तुरंत सूचित करें. चुनाव आयोग से ये आश्वासन मिला है कि कोई भी अनियमितता नहीं होगी. जीत का प्रमाणपत्र लेने तक पूरी तरह सचेत, सजग व सावधान रहें.’

November 23, 2024, 05:00 (IST)

उत्तर प्रदेश उपचुनाव रिजल्ट 2024 LIVE: करहल सीट के नतीजे आएंगे आज

उत्तर प्रदेश की मीरापुर, फूलपुर, सीसामऊ, कटेहरी, करहल, खैर, गाजियाबाद, कांकेरी सहित 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज सामने आएंगे.

अधिक पढ़ें

Uttar Pradesh Upchunav Result 2024 LIVE : उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे अब से थोड़ी देर में आएंगे. 9 सीटों पर इस बार कुल 90 प्रत्याशी हैं. जिन सीटों के नतीजे आने वाले हैं, उनमें अंबेडकर नगर के कटेहरी, मैनपुरी के करहल, मुजफ्फरनगर के मीरापुर, गाजियाबाद, मझवां, सीसामऊ, खैर, फूलपुर और कुंदरकी सीट शामिल है. आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी और फिर ईवीएम मशीन खोली जाएंगी.

उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे अब से थोड़ी देर में सामने आएंगे. 9 विधानसभा सीटों पर सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी और फिर ईवीएम मशीन खोली जाएगी. 20 नवंबर को 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे. इनमें से 8 सीटें लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुए थे, जिसमें 8 विधायकों ने लोकसभा चुनाव जीत हासिल करने के बाद इन सीटों को छोड़ दिया था. वहीं कानपुर की सीसामऊ सीट विधायक रहे इरफान सोलंकी की सदस्यता खत्म होने के बाद खाली हुई थी.

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुई विधानसभा सीटों पर वोटिंग के बाद आज नतीजे सामने आएंगे. कुल 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान हुए थे. जिन 9 सीटों के नतीजे सामने आने वाले हैं, उनमें करहल, कटेहरी, मीरापुर, सीसामऊ, फूलपुर, गाजियाबाद, कुंदरकी और अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट शामिल है. इन सभी सीटों पर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी और फिर ईवीएम मशीन खोली जाएगी. बता दें कि वोटिंग के दौरान मीरापुर और सीसामऊ सीट पर मतदान के दौरान जमकर बवाल हुआ था, जिसको लेकर समाजवादी पार्टी ने खूब हंगामा किया था और चुनाव आयोग से शिकायत भी की थी, जिसपर कार्रवाई करते हुए 11 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया था.

Read Full Article at Source