यूपी लोक सेवा आयोग से जुड़ी बड़ी खबर, बदल गया 3 भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल

1 month ago

प्रयागराज (UPPSC UP Govt Jobs). उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने बड़ी घोषणा की है. यूपी में सरकारी नौकरी के लिए होने वाली कई भर्ती परीक्षाओं की डेट बदल दी गई है (UP Sarkari Naukri). यह फैसला यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई डेट को देखते हुए लिया गया है. जो भी अभ्यर्थी यूपी में सरकारी नौकरी के लिए भर्ती परीक्षा 2024 की तैयारी कर रहे हैं, वह यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर इन परीक्षाओं का नया शेड्यूल जरूर चेक कर लें.

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य की 3 भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल बदला है. बताया जा रहा है कि यूपी पुलिस सिपाही भर्ती की पुनर्परीक्षा के चलते यह बदलाव किया गया है (UP Police Constable Recruitment Exam 2024). यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पहले 18, 19 फरवरी 2024 को हुई थी. लेकिन यूपी पुलिस पेपर लीक होने की वजह से उसे रद्द कर दिया गया. अब यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 23 अगस्त से 31 अगस्त के बीच दोबारा आयोजित की जा रही है.

कब होगी कौन सी भर्ती परीक्षा?
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव अशोक कुमार ने भर्ती परीक्षाओं की संशोधित तारीख जारी की है. जो भी अभ्यर्थी यूपी में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह शेड्यूल चेक करना बहुत जरूरी है. इससे उन्हें परीक्षा वाले दिन कोई परेशानी नहीं होगी. जानिए उत्तर प्रदेश में किन भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल बदला गया है-

1- आयोग ने 25 अगस्त 2024 को होने वाली होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी 2023 (Homeopathic Medical Officer) और होम्योपैथिक आवासीय चिकित्सा अधिकारी स्क्रीनिंग परीक्षा टाल दी है. अब होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी स्क्रीनिंग परीक्षा 15 सितंबर को 2 पालियों में होगी, वहीं, होम्योपैथिक आवासीय चिकित्सा अधिकारी स्क्रीनिंग परीक्षा 18 सितंबर को आयोजित की जाएगी.

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट में पहली सुनवाई कब हुई थी, क्या है इसका इतिहास?

2- इसके अलावा सहायक नगर नियोजन 2023 मुख्य परीक्षा 15 सितंबर 2024 को प्रस्तावित थी. लेकिन 15 सितंबर को होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी स्क्रीनिंग भर्ती परीक्षा के चलते इसे टाल दिया गया है. अब सहायक नगर नियोजन 2023 मुख्य परीक्षा 25 सितंबर 2024 को आयोजित होगी. इससे संबंधित डिटेल्स uppsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं.

3- चिकित्सा अधिकारी यूनानी 2023 स्क्रीनिंग परीक्षा निर्धारित डेट यानी 6 अक्टूबर 2024 को ही होगी. इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 3 जून को जारी कैलेंडर में इन भर्ती परीक्षाओं की तारीख तय की थी. लेकिन यूपी पुलिस भर्ती की पुनर्परीक्षा की वजह से कई परीक्षाओं का शेड्यूल बदलना पड़ा.

यह भी पढ़ें- स्टेज पर धड़ाधड़ देंगे भाषण, कम्युनिकेशन स्किल में एक्सपर्ट बनाएंगे ये टिप्स

Tags: Govt Jobs, Police constable, UP Jobs, UP Police Exam, UPPSC

FIRST PUBLISHED :

August 13, 2024, 08:53 IST

Read Full Article at Source