राजस्थान में परिसीमन पर मच रहा बवाल, जानें कब होंगे निकाय चुनाव?

5 days ago

Last Updated:April 04, 2025, 10:54 IST

Rajasthan News : राजस्थान में परिसीमन के लिए मच रहे बवाल के बीच भजनलाल सरकार के यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने संकेत दिए हैं कि आगामी नवंबर माह तक सूबे में निकाय चुनाव करवा दिए जाएंगे. जानें और क्या कहा मंत्र...और पढ़ें

राजस्थान में परिसीमन पर मच रहा बवाल, जानें कब होंगे निकाय चुनाव?

यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि नवंबर 2025 में प्रदेश में एक साथ निकाय के चुनाव हो जाएंगे.

हाइलाइट्स

राजस्थान में निकाय चुनाव नवंबर 2025 में होंगे.परिसीमन पर सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस में टकराव.पूर्व सरपंच ने परिसीमन समर्थकों को मर्डर की धमकी दी.

रोशन शर्मा.

जयपुर. राजस्थान में निकायों के परिसीमन पर बवाल मचा हुआ है. इस मसले पर सत्तारुढ़ बीजेपी और विपक्षी दल कांग्रेस आमने सामने हो रखे हैं. कांग्रेस परिसीमन पर सवाल उठा रही है और बार-बार पूछ रही कि इसकी जरुरत क्या आन पड़ी और भजनलाल सरकार निकाय चुनाव कब करवाएगी. कांग्रेस के इन सवालों का भजनलाल सरकार के यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि हम ‘एक प्रदेश एक चुनाव’ की मुहिम आगे बढ़ा रहे हैं. खर्रा ने संकेत दिया कि नवंबर 2025 में प्रदेश में एक साथ निकाय के चुनाव हो जाएंगे.

यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि फिलहाल वार्डों का परिसीमन होकर आपत्तियां दर्ज की जा रही है. आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद जिला प्रशासन राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजेगा. सितंबर में वोटर लिस्ट फाइनल कर ली जाएगी. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों और स्थानीय लोगों को परिसीमन पर आपत्ति दर्ज करने का अधिकार है. लेकिन विपक्ष बेवजह आपत्तियां दर्ज करा रहा है.

खर्रा बोले- मामला अगर कोर्ट में जाता है तो हम मजबूती से पैरवी करेंगे
उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष इस मामले को पहले उठा चुके हैं. अभी दूसरे नेता इस मुद्दे पर अपना बयान जारी कर रहे हैं. उन्होंने आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि मामला अगर कोर्ट में जाता है तो हम मजबूती से पैरवी करेंगे. इस बीच सूबे के झुंझुनूं जिले में एक पूर्व सरपंच ने परिसीमन पर आपत्ति दर्ज कराते हुए खुले आम मर्डर तक की धमकी दे डाली. अडूका के पूर्व सरपंच मोहनलाल ने विवादित बयान देते हुए परिसीमन का समर्थन करने वालों को मर्डर की धमकी दी. उसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. पूर्व सरपंच ने यह धमकी एक सभा में दी.

पूर्व सरपंच ने चिड़ावा में दी यह धमकी
जानकारी के अनुसार यह सभा चिड़ावा में 2 अप्रैल को हुई थी. यहां चिड़ावा नगरपालिका का सीमा विस्तार करते हुए इसके आसपास के छह गांवों ओजटू, अडूका, सेहीकलां, डालमिया की ढाणी, खेमू की ढाणी और निजामपुरा को नगरपालिका क्षेत्र में शामिल किया गया है. इसके विरोध में चिड़ावा के बापू बाजार में हुई सभा हुई थी. इसी दौरान पूर्व सरपंच मोहनलाल ने यह विवादित बयान दिया. उल्लेखनीय है कि प्रदेश में इन दिनों स्थानीय निकायों का परिसीमन का कार्य चल रहा है. इसका कहीं स्वागत तो कहीं विरोध देखने को मिल रहा है.

(इनपुट- कृष्ण सिंह शेखावत)

Location :

Jaipur,Jaipur,Rajasthan

First Published :

April 04, 2025, 10:54 IST

homerajasthan

राजस्थान में परिसीमन पर मच रहा बवाल, जानें कब होंगे निकाय चुनाव?

Read Full Article at Source