राजस्थान में भारी बारिश आज फिर 9 जिलों में बरपा सकती है कहर, अलर्ट जारी

1 month ago

जयपुर. राजस्थान में मानसून के दूसरे दौर में प्रदेश के कई इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है. खासकर पूर्वी राजस्थान जमकर भीग रहा है. गुरुवार को दौसा में अति भारी बारिश हुई. वहां करीब 8 इंच पानी गिरा. इसके अलावा जयपुर समेत कई अन्य इलाकों में भी अच्छी बारिश हुई. मौसम विभाग ने आज फिर नौ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी हैं. इनमें आठ जिले पूर्वी राजस्थान के और एक जिला पश्चिमी राजस्थान का शामिल है. भारी बारिश की चेतावनी वाले जिलों में भीलवाड़ा, बूंदी, झालवाड़, अजमेर, बारां, कोटा, सवाई माधोपुर, टोंक और नागौर जिला शामिल है.

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के उत्तर पश्चिम के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण तंत्र बना हुआ है. मानसून ट्रफ लाइन श्रीगंगानगर और जयपुर से होकर गुजर रही है. इसके असर से आज भी कई इलाकों में भारी बारिश होने के आसार हैं. आगामी चार पांच दिनों में पश्चिमी राजस्थान में भी बारिश होने का पूर्वानुमान है. लगातार हो रही बारिश के कारण राजस्थान का तापमान फिलहाल 40 डिग्री से नीचे बना हुआ है. गुरुवार को बीकानेर में 39.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. यह प्रदेश में सर्वाधिक रहा.

राजस्थान के प्रमुख शहरों का तापमान
जैसलमेर- 38.5
श्रीगंगागनर- 38.2
संगरिया- 38.0
पिलानी- 37.5
फलौदी- 37.4
धौलपुर- 37.2
बाड़मेर- 36.2
चूरू- 35.8
जोधपुर- 35.0
अलवर- 34.6

आज एक दर्जन जिलों में बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने आज एक दर्जन जिलों में बारिश की चेतावनी दी है. इनमें से 9 जिलों में भारी और तीन में सामान्य बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को दोपहर 2 बजे तक बीते 24 घंटों में अति भारी बारिश दौसा जिले में दर्ज की गई है. वहां 197 एमएम यानी करीब आठ इंच बारिश हुई. दौसा के अलावा करौली में 127 एमएम, बसवा में 115, सवाई माधोपुर के बौंली में 92, अलवर के लक्ष्मणगढ़ में 88, बानसूर में 74, चूरू के सरदारशहर में 71 और दौसा के महुवा में 70 एमएम बारिश हुई.

Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Weather Alert, Weather Update

FIRST PUBLISHED :

July 26, 2024, 08:43 IST

Read Full Article at Source