राजस्थान में मानसून आज फिर चौंका सकता है, 10 जिलों में बेशुमार बारिश के आसार

1 month ago

जयपुर. राजस्थान में मानसून की सक्रियता ने किसानों और आमजन की बांछे खिला रखी है. रोजना प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश हो रही है. राजधानी जयपुर में तो सावन के पहले सोमवार से लगातार छितराई हुई बारिश हो रही है. दौसा में बुधवार को मूसलाधार बारिश हुई. इससे तापमापी पारा फिर से 40 डिग्री से नीचे आ गया है. मौसम विभाग ने आज भी 10 जिलों अलवर, भरतपुर, धौलपुर, बांसवाड़ा, बूंदी, दौसा, करौली, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंक में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी राजस्थान के चार जिलों बाड़मेर, जैसलमेर, चूरू और हनुमानगढ़ को छोड़कर आज शेष पूरे राजस्थान में बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है.

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मानसून की बारिश का दौर लगातार जारी है. इसके आगे भी जारी रहने के आसार हैं. आज पश्चिमी राजस्थान के चार जिलों को छोड़कर बाकी पूरे राजस्थान में बादल बरस सकते हैं. पूर्वी राजस्थान के 10 जिलों में भारी बारिश के आसार बन रहे हैं. लिहाजा इन इलाकों के लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए. पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, उदयपुर, कोटा और अजमेर संभाग के कई स्थानों पर आगामी चार-पांच दिन तक बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती हैं. पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के भी कुछ इलाके इस अवधि में भीग सकते हैं.

प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान
फलौदी- 39.2 डिग्री सेल्सियस (प्रदेश में सर्वाधिक)
जैसलमेर- 39.0
बीकानेर- 37.3
श्रीगंगानगर- 37.3
जोधपुर- 36.8
संगरिया- 36.8
जालोर- 36.8
धौलपुर- 33.8
जयपुर- 33.6
चूरू- 32.5

दौसा, जयपुर, राजसमंद, चूरू और करौली में बरसे बादल
मौसम विभाग के अनुसार इससे पहले बुधवार को दौसा, जयपुर, राजसमंद, चूरू और करौली समेत विभिन्न इलाकों में जोरदार बारिश हुई. दौसा में तो करीब चार घंटे तक चली मूसलाधार बारिश के कारण पौने पांच इंच पानी गिरा. वहीं जयपुर के वैशाली और सोडाला समेत कई इलाकों में रुक-रुककर बारिश का दौर चलता रहा. इससे मौसम में ठंडक बनी. राजस्थान के कई अन्य इलाकों बादल छाए रहे लेकिन बरसे नहीं. उन इलाकों में उमसभरी गर्मी ने लोगों को खासा परेशान किया.

Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Weather Alert, Weather Update

FIRST PUBLISHED :

July 25, 2024, 07:13 IST

Read Full Article at Source