कुछ ही क्षण पहले
कॉपी लिंक
पिछले 24 घंटे में यह दावा किया जा रहा है कि राजा रघुवंशी मर्डर केस पर आमिर खान फिल्म की प्लानिंग कर रहे हैं। हालांकि, यह खबर पूरी तरह से गलत है।
ऐसी खबरों पर रिएक्शन देते हुए आमिर खान ने बॉलीवुड हंगामा से कहा, "इसमें बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है।"
आमिर ने आगे यह भी कहा, "मुझे समझ नहीं आता कि ऐसी कहानियां (अफवाहें) कहां से शुरू होती हैं।"
बता दें कि 23 मई 2025 को इंदौर के राजा और सोनम रघुवंशी हनीमून पर मेघालय में लापता हो गए। जिसके बाद 2 जून को राजा का शव मिला।
बाद में सोनम को मर्डर की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने जांच के लिए SIT बनाई है। मामले में जांच जारी है।
आमिर के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म 'सितारे जमीन पर' रिलीज हुई, जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

सितारे जमीन पर 20 जून 2025 को रिलीज हुई।
वहीं, जल्द ही आमिर सुपरस्टार रजनीकांत के साथ फिल्म 'कुली' में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। जिसके बारे में आमिर ने बताया, "मैं लोकेश कनगराज की एक तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म में कैमियो कर रहा हूं।"

फिल्म 'कुली' 14 अगस्त 2025 को रिलीज होगी।
आमिर ने आगे कहा, "अपने रोल के बारे में ज्यादा तो नहीं कह सकता, लेकिन मैं एक अहम मोड़ पर कहानी में आता हूं।"
लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा नागार्जुन, श्रुति हासन और उपेंद्र जैसे कलाकार भी हैं। फिल्म का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है।