राज्यवर्धन ने किया खेल रणनीति का खुलासा, बताया कैसे जीतेंगे ओलंपिक में पदक?

1 month ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राजस्थान

/

Rising Rajasthan 2024 : राज्यवर्धन राठौड़ ने किया खेल रणनीति का खुलासा, बताया कैसे जीतेंगे ओलंपिक में पदक?

जयपुर. ओलंपिक पदक विजेता और राजस्थान के वाणिज्य एवं उद्योग, खेल, सूचना प्रौद्योगिक मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आज News18 के मंच Rising Rajasthan 2024 पर प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने वाली रणनीति का पूरा खुलासा किया. सेना और ओलंपिक खेलों में जलवा दिखाने वाले राठौड़ ने कहा आज खिलाड़ी के ओलंपिक में खेलने के दौरान ही नहीं बल्कि उसकी तैयारी के समय भी देश का ध्यान उस पर रहता है. यह बड़ा परिवर्तन आया है.

राठौड़ ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री का ध्यान भी उनकी तरफ रहता है. यही कारण है आज हम उस मोड़ पर है जहां अंतरराष्ट्रीय खेलों में टॉप फाइव देशों में पहुंचेंगे. राज्यों में भी इस तरह की तैयारी होनी चाहिए. हम अगले नहीं बल्कि 2036 के ओलंपिक तैयारी को ध्यान रखकर तैयारी कर रहे हैं. हम 10 साल के करीब 2000 हजार बच्चों का चयन कर उनको 12 साल तक उनको लगातार ट्रेनिंग देते रहेंगे. आज जो बच्चा 10 साल का है वो उस समय 22 साल का होगा. राठौड़ ने उम्मीद जताई कि 2036 में ओलंपिक भारत में हो सकते हैं. उस राजस्थान के ये खिलाड़ी सबसे ज्यादा पदक लेकर आएंगे.

सैनिक देश के स्वाभिमान और देश के लिए लड़ता है
माहिर निशानेबाज कर्नल राठौड़ ने News18 के मंच पर हाल ही में हुई एक घटना को लेकर कहा कि सैनिक देश के स्वाभिमान और देश के लिए लड़ता है. सबको उसकी इज्जत करनी चाहिए. उन्होंने अग्निवीर योजना को लेकर उन्होंने कहा कि भारत की सेना ने कारगिल युद्ध के बाद यह महसूस हुआ कि सेना में जो कमियां उन्हें दूर किया जाए. उसके बाद कारगिल कमेटी बनी. उसमें एक सिफारिश यह भी थी कि भारतीय सेना में सैनिकों की औसतन जो उम्र है उसे कम किया जाए.

अग्निवीर या सेना का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए
उसके चलते भारत सरकार ने उस सिफारिश को माना और अग्निवीर योजना लाई गई. आज 21 साल की उम्र में कौनसा युवा 11 लाख रुपये लेकर आता है. उसके बाद भी उसके लिए विभिन्न विभागों में सर्विस मिलने का भी बेहतर ऑप्शन मौजूद रहते हैं. अग्निवीर या सेना की किसी भी बात का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए. यह देश के लिए गलत होगा.

राजस्थान के पास विरासत भी है और भविष्य की संभावनाएं दोनों हैं
राठौड़ ने ‘पधारो म्हारे निवेश’ के इस सत्र में कहा कि राजस्थान के पास विरासत भी है और भविष्य की संभावनाएं भी हैं. राजस्थान में औद्योगिकरण करना जरुरी है. ईआरसीपी और फ्रेट कॉरिडोर समेत कई सुविधाओं के चलते राजस्थान सबसे बड़ा औद्योगिक हब बन सकता है. इसके लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं. राजस्थान सरकार पीएम नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुसार काम कर रही है. हमें गुजरात और दूसरे राज्यों के मुकाबले अच्छी सुविधाएं देनी है. वो हम देंगे. यह सब इच्छाशक्ति से पूरा हो सकता है और हम ये करके रहेंगे.

Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Rajyavardhan singh rathore

FIRST PUBLISHED :

August 13, 2024, 19:08 IST

Read Full Article at Source