'राहुल गांधी कभी मेरिट में रहे ही नहीं', MP CM मोहन यादव ने क्‍यों बोला हमला

1 day ago

Last Updated:March 23, 2025, 23:44 IST

Diamond States Summit: डायमंड स्‍टेट्स समिट में मध्‍य प्रदश के मुख्‍यमंत्री मोहन यादव ने अपनी बात बड़ी ही बेबाकी से रखी. उन्‍होंने विरासत के साथ विकास के सूत्र को साथ लेकर चलने की बात कही है.

'राहुल गांधी कभी मेरिट में रहे ही नहीं', MP CM मोहन यादव ने क्‍यों बोला हमला

मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री मोहन यादव ने डायमंड स्‍टेट्स समिट में अपनी बात बेबाकी से रखी है.

हाइलाइट्स

डायमंड स्‍टेट्स समिट में एमपी सीएम मोहन यादवमोहन यादव ने विरासत के साथ विकास की बात कहीMP सीएम ने राहुल और कांग्रेस पर बोला तीखा हमला

नई दिल्‍ली/भोपाल. न्‍यूज 18 इंडिया के खास कार्यक्रम ‘डायमंड स्‍टेट्स समिट’ के मंच से मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉक्‍टर मोहन यादव ने विरासत के साथ विकास की पुरजोर वकालत की है. उन्‍होंने महाकाल की नगरी उज्‍जैन को टाइम जोन का केंद्र भी बताया है. सीएम मोहन यादव ने इसके साथ ही कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष और सांसद राहुल गांधी पर भी सीधा निशाना साधा. उन्‍होंने कांग्रेस को भी आड़े हाथ लिया है. सीएम मोहन यादव ने इसके साथ ही कहा कि उन्‍हें गर्व है कि वह हिन्‍दू हैं.

दरअसल, चर्चा के दौरान मेरिट पर डिस्‍कशन होने लगा. मेरिट और नैतिकता के गठजोड़ पर बात हो रही थी. इसी दौरान राहुल गांधी के उस बयान की चर्चा हुई, जिसमें उन्‍होंने कथित तौर पर कहा था कि मेरिट का सिस्‍टम ही गलत है और इससे पिछड़े वर्ग को मौका नहीं मिलता है. इसपर सीएम मोहन यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी.उन्‍होंने कहा, ‘राहुल गांधी कभी मेरिट में आए ही नहीं. वह कौन सी मेरिट की बात कर रहे हैं पता नहीं. ये वो जानें उनका काम जानें. उनके परिवारवाले कहते हैं उन्‍हें पढ़ने के लिए भेजा था, पता नहीं क्‍या पढ़कर आए.वह क्‍या दिख रहे हैं, पूरा देश जानता है.’

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

March 23, 2025, 23:44 IST

homemadhya-pradesh

'राहुल गांधी कभी मेरिट में रहे ही नहीं', MP CM मोहन यादव ने क्‍यों बोला हमला

Read Full Article at Source