रिश्तेदारों ने मिलकर मजूदर को मार डाला, हत्या का राज जानकर सन्न रह गई पुलिस

1 week ago
पाली एएसपी चैनसिंह महेचा ने बताया कि पुलिस की टीम ने करीब ढ़ाई सौ सीसीटीवी फुटेज खंगाले. उसके बाद कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया.पाली एएसपी चैनसिंह महेचा ने बताया कि पुलिस की टीम ने करीब ढ़ाई सौ सीसीटीवी फुटेज खंगाले. उसके बाद कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया.

पाली. राजस्थान के पाली जिले के सुमेरपुर थाना इलाके में हुए एक शख्स के ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों में से तीन सगे भाई हैं और चौथा उनका जीजा है. शेष दो अन्य आरोपी शामिल हैं. शख्स की हत्या महज शक के आधार पर की गई थी. आरोपियों को शक था कि उसने उनके दो मोबाइल चुराए हैं. लिहाजा उसे पीट-पीटकर मार दिया.

पाली एएसपी चैनसिंह महेचा ने बताया कि 17 अप्रेल को सुबह सुमेरपुर इलाके में कोलीवाडा रोड एक मजदूर का शव मिला था. शव का मौका मुआयना करने पर सामने आया है कि उस पर धारदार हथियारों से वार कर और पीट-पीटकर मारा गया था. उसकी पहचान उदयपुर जिले के कूकावास गांव निवासी हमीराराम उर्फ सोमिया (25) के रूप में हुई. इस संबंध में मृतक के भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल शुरू की.

ये आरोपी पकड़े गए हैं
पुलिस की टीम ने करीब ढ़ाई सौ सीसीटीवी फुटेज खंगाले. उसके बाद कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपियों में प्रकाश कुमार, सुरेश कुमार, मोवना, काला, प्रभु और प्रेम शामिल हैं. ये भी मजदूरी करते हैं. इनमें तीन सगे भाई और एक उनका जीजा शामिल है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

मोबाइल चोरी का था शक
जांच में सामने आया कि आरोपियों में शामिल दो मजदूर कुछ दिन पूर्व ही दो नए मोबाइल खरीदकर लेकर आये थे. वे दोनों ही मोबाइल चोरी हो गए. उसके बाद उन्होंने जहां वे काम करते थे वहां लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज स्टाफ की मदद से देखे. उसमें उन्हें हमीराराम उर्फ सोमिया दिखाई  दिया. इससे उन्हें शक हो गया कि उसी ने मोबाइल चुराए हैं.

अपहरण कर लाए थे आरोपी
वे महज शक के आधार पर उसे बाइक पर बिठाकर कोलीवाड़ा रोड पर लाए और उसकी हत्या कर दी. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने मोबाइल चोरी के कारण हत्या करना बताया है. बकौल माहेचा पुलिस उपाधीक्ष भूपेंद्र सिंह शेखावत ने इसमें बेहतर सुपरविजन कर हत्या का पर्दाफाश करने में अहम भूमिका निभाई. उनकी टीम सुमेरपुर थानाधिकारी भारत सिंह रावत समेत पुलिसकर्मी जितेंद्र बागौरा, भंवर सिंह, बृजकिशोर, जालाराम, उम्मेद सिंह और योगेश्वर शामिल रहे.

.

FIRST PUBLISHED :

April 22, 2024, 17:34 IST

Read Full Article at Source