रील बनाने के फेर में 3 पीढ़ियां एक साथ डूबी, पिता, पुत्र और पोते की हुई मौत

1 month ago

हनुमानगढ़. हनुमानगढ़ जिले में आज बड़ा हादसा हो गया. यहां एक कार बेकाबू होकर इंदिरा गांधी नहर में गिर गई. इससे कार में सवार तीन पीढ़ियों की एक साथ मौत हो गई. कार में पिता, पुत्र और पौत्र सवार थे. तीनों ही पानी में डूब गए. यह हादसा रील बनाने के चक्कर में हुआ बताया जा रहा है. हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर कार को नहर से बाहर निकाला. बाद में शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया.

जानकारी के अनुसार यह हादसा हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी थाना इलाक में आज सुबह हुआ. यहां टिब्बी-तलवाड़ा रोड पर जा रही एक कार अचानक बेकाबू होकर इंदिरा गांधी नहर में जा गिरी. इस कार में तीन लोग सवार थे. कार को नहर में गिरते देखकर किसी ने हल्ला मचाया। उसके बाद वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों ने पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपेरशन चलाया.

चार घंटे की कड़ी मशक्कत कर कार को बाहर निकाला
करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत कर कार को नहर से बाहर निकाला गया. लेकिन तब तक कार में सवार तीनों लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने उनकी शिनाख्त की तो वे पिता-पुत्र और पौत्र निकले. हादसे के शिकार हुए लोग राठीखेड़ा के रहने वाले थे. पुलिस ने उनके पास मिले दस्तावेजों के आधार पर उनके परिजनों को सूचित किया. मृतकों के परिवार को हादसे की सूचना मिलते ही वहां कोहराम मच गया.

कार के गेट लॉक थे
पुलिस के मुताबिक आसपास के लोगों से हुई पूछताछ में सामने आया कि चालक कार से बाहर हाथ निकालकर रील बना रहा था. उसी दौरान यह हादसा हो गया. कार के गेट लॉक थे. लिहाजा तीनों ही बाहर नहीं निकल पाए. कार में पानी भर जाने से तीनों की उसमें ही मौत हो गई. चूंकि यहां नहर में पानी काफी था और इसका बहाव भी तेज था. इसलिए एसडीआरएफ और गोताखोरों की मदद से कड़ी मशक्कत कर कार को नहर से बाहर निकाला गया. लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी.

Tags: Big accident, Hanumangarh news, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED :

August 12, 2024, 16:54 IST

Read Full Article at Source