लड़कियों के 5 बोर्डिंग स्कूल, कुछ में नहीं लगती है फीस, रहना-खाना-पढ़ना फ्री

16 hours ago

Last Updated:April 04, 2025, 09:29 IST

Govt Boarding Schools For Girls: बेटियों के लिए सही स्कूल चुन पाना आसान नहीं होता है. उसमें भी बात जब बोर्डिंग स्कूल की हो तो फैसला भी ज्यादा मुश्किल हो जाता है. भारत में कई ऐसे सरकारी बोर्डिंग स्कूल हैं, जहां ...और पढ़ें

लड़कियों के 5 बोर्डिंग स्कूल, कुछ में नहीं लगती है फीस, रहना-खाना-पढ़ना फ्री

Govt Boarding Schools: इनमें से कई स्कूल देश के विभिन्न राज्यों में स्थित हैं

नई दिल्ली (Govt Boarding Schools For Girls). शिक्षा मंत्रालय के अनुसार, भारत में 14.89 लाख स्कूल हैं. इनमें से 10.22 लाख सरकारी और 3.35 लाख प्राइवेट स्कूल हैं. अब लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से पीछे नहीं हैं और इसीलिए माता-पिता भी उनकी पढ़ाई में कोई कमी नहीं रखते हैं. कभी बेटियों की सुरक्षा तो कभी पढ़ाई-लिखाई की बेहतर सुख-सुविधाओं के लिए उनका एडमिशन बोर्डिंग स्कूल में करवा दिया जाता है.

भारत के कई बोर्डिंग स्कूल खास तौर पर लड़कियों के लिए हैं. यहां कम फीस या मुफ्त में हाई क्वॉलिटी एजुकेशन प्रदान की जाती है. इसके अलावा विभिन्न एक्टिविटीज के जरिए उनके ओवरऑल डेवलपमेंट पर भी फोकस किया जाता है. जिन परिवारों की वार्षिक आय कम हो, उनके लिए सरकारी बोर्डिंग स्कूल परफेक्ट रहते हैं. नीचे कुछ टॉप सरकारी बोर्डिंग स्कूलों की लिस्ट दी गई है, जो विशेष रूप से लड़कियों के लिए बेस्ट माने जाते हैं.

जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navodaya Vidyalaya)
जवाहर नवोदय विद्यालय देश के टॉप सरकारी स्कूलों में से एक है. यह पूरी तरह से आवासीय और सह-शिक्षा यानी को-एड स्कूल है. जवाहर नवोदय विद्यालय केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से संबद्ध हैं. देशभर में 600 से ज्यादा जेएनवी हैं. इन स्कूलों में लड़कियों के लिए भी समान अवसर उपलब्ध हैं.

लोकेशन: भारत के विभिन्न जिलों में.
फीस: कक्षा 6 से 8 तक मुफ्त, कक्षा 9 से 12 तक 600 रुपये प्रति माह (केवल कुछ वर्गों के लिए)
एडमिशन: कक्षा 6 और 9 के लिए प्रवेश परीक्षा (JNVST) के आधार पर.
खासियत: ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाशाली छात्राओं को प्राथमिकता, मुफ्त शिक्षा, रहने-खाने की सुविधा।

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya)
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय विशेष रूप से लड़कियों के लिए सरकारी आवासीय स्कूल हैं. इन्हें ग्रामीण और वंचित क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया है. फीस नहीं लगने की वजह से एडमिशन के लिए डिमांड ज्यादा रहती है. भारत में 5000 से ज्यादा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय हैं.
लोकेशन: शिक्षा रूप से पिछड़े ब्लॉक्स में.
फीस: पूरी तरह मुफ्त.
एडमिशन: कक्षा 6 से 8 तक की लड़कियों के लिए, स्थानीय स्तर पर आवेदन.
खासियत: लड़कियों की शिक्षा पर फोकस, मुफ्त किताबें, यूनिफॉर्म और हॉस्टल फैसिलिटी.

सैनिक स्कूल (Sainik School)
पहले सैनिक स्कूल सिर्फ लड़कों के लिए थे, लेकिन 2021-22 से कई सैनिक स्कूलों ने लड़कियों के लिए भी प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है. ये स्कूल डिसिप्लिन और लीडरशिप स्किल्स पर फोकस्ड हैं. देश में फिलहाल 33 सैनिक स्कूल हैं.
लोकेशन: देश भर में 33+ सैनिक स्कूल (जैसे सैनिक स्कूल चिंगचिप, सैनिक स्कूल झुंझुनू आदि).
फीस: लगभग 50,000-80,000 रुपये प्रति वर्ष (आय के आधार पर सब्सिडी उपलब्ध).
एडमिशन: कक्षा 6 और 9 के लिए AISSEE (All India Sainik School Entrance Exam) के आधार पर.
खासियत: सैन्य प्रशिक्षण, शारीरिक फिटनेस और डिफेंस सेक्टर में करियर के लिए तैयारी.

नेतरहाट आवासीय विद्यालय (Netarhat Residential School)
नेतरहाट आवासीय विद्यालय झारखंड में स्थित है. यह टॉप लेवल का सरकारी बोर्डिंग स्कूल है. इसकी शुरुआत भी लड़कों के बोर्डिंग स्कूल के तौर पर हुई थी. लेकिन अब यहां लड़कियों को भी एडमिशन दिया जाता है.
लोकेशन: नेतरहाट, झारखंड.
फीस: कम, लगभग 10,000-20,000 रुपये प्रति वर्ष.
एडमिशन: प्रवेश परीक्षा के आधार पर.
खासियत: हाई क्वॉलिटी स्टैंडर्ड, प्राकृतिक वातावरण में पढ़ाई.

राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय (Rajkiya Pratibha Vikas Vidyalaya)
दिल्ली सरकार राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय का संचालन करती है. यह स्कूल मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए हैं, जिनमें लड़कियों के लिए भी बोर्डिंग सुविधाएं उपलब्ध हैं. दिल्ली में 22 राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय हैं (RPVV).
लोकेशन: दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में.
फीस: मुफ्त या नाममात्र शुल्क.
एडमिशन: प्रवेश परीक्षा के आधार पर.
खासियत: मुफ्त कोचिंग, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी.

सरकारी बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाई के फायदे
कम खर्च: इन स्कूलों में फीस कम या मुफ्त होती है. मध्यम और निम्न वर्ग के परिवारों के लिए उपयुक्त है.
क्वॉलिटी: शिक्षा का स्तर उच्च होता है. साथ ही अनुशासन और पर्सनल डेवलपमेंट पर भी फोकस किया जाता है.
सुविधाएं: मुफ्त छात्रावास, भोजन, किताबें और यूनिफॉर्म जैसी सुविधाएं उपलब्ध होती हैं.

First Published :

April 04, 2025, 09:29 IST

homecareer

लड़कियों के 5 बोर्डिंग स्कूल, कुछ में नहीं लगती है फीस, रहना-खाना-पढ़ना फ्री

Read Full Article at Source