लड़की खुद तो शिकार बन गई पर हिम्मत दिखाकर हासिफ शेख के जाल से कितनों को बचा गई

1 month ago
गिरफ्तार तांत्रिक हासिफ शेख को जेल लेकर जाती पुलिसगिरफ्तार तांत्रिक हासिफ शेख को जेल लेकर जाती पुलिस

हाइलाइट्स

बिहार में नरमुंड दिखाकर फैला रहा था अंधविश्वास का जाल, झारखंड से आकर करता था ठगी. तांत्रिक हासिफ शेख से पूछताछ करने के बाद गोपालगंज पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच भेजा जेल. तंत्र-मंत्र व जादू-टोना की पुस्तकों को गोपालगंज पुलिस ने किया जब्त, झारखंड पुलिस से भी संपर्क.

गोपालगंज. झारखंड के पाकुड़ से आकर तांत्रिक हासिफ शेख महिलाओं और छात्राओं को नरमुंड दिखाकर अंधविश्वास का जाल बुन रहा था और आर्थिक शोषण कर रहा था. तांत्रिक के अंधविश्वास के जाल में फंसकर ग्रामीण इलाके की महिलाएं और स्कूल जाने वाली छात्राएं ठगी की शिकार हो रहीं थीं. भोरे थाना क्षेत्र के लामीचौर बाजार में तांत्रिक का यह खेल पिछले डेढ़ से दो साल से चल रहा था. तांत्रिक से आर्थिक शोषण की शिकार होने पर छात्रा ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी, जिसके बाद पुलिस भी एक्शन में आयी और आनन-फानन में तांत्रिक के ठिकाने पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

तांत्रिक को गिरफ्तार कर थाना लाने के बाद पुलिस ने जब पूछताछ शुरू किया तो उसने बार-बार अपना नाम और पता बदला हुआ बताया. हालांकि बाद में पुलिस ने सख्ती दिखायी तो तांत्रिक ने अपना नाम हासिफ शेख और पता झारखंड के पाकुड़ बताया, जिसके बाद भोरे थाने की पुलिस ने सत्यापन करने के लिए झारखंड पुलिस से संपर्क किया है. वहीं, नरमुंड के बारे में भी तांत्रिक ने बताया है कि वह नदी के घाट से मंगाया था, जिसके जरिये महिलाओं और भोले-भाले लोगों को जादू-टोना का भय दिखाकर ठगी का शिकार बनाता था. छात्रा की शिकायत के बाद पुलिस गंभीरता से कार्रवाई में जुटी हुई है.

पुलिस ने तांत्रिक के पास से बरामद की गई मानव हड्डियां, दो खोपड़ी और तंत्र-मंत्र की किताबें की जांच शुरू कर दी है. प्रशिक्षु डीएसपी सह भोरे के थानाध्यक्ष संदीप कुमार का कहना है कि मामले में वैज्ञानिक तरीके से जांच करायी गयी, जिसमें मानव का नरमुंड होने की बात सामने आयी है. तांत्रिक के साथ कौन-कौन लोग हैं, जो उसका सहयोग करते थे, कितने लोगों को तांत्रिक ने शिकार बनाया, पुलिस इन तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है. वहीं, लोगों से भी इस तरह के तांत्रिक या तंत्र-मंत्र व जादू-टोना के झांसे में नहीं आने और अंधविश्वास के चक्कर में नहीं पड़ने की अपील की है.

Tags: Bihar News, Gopalganj news, Gopalganj Police

FIRST PUBLISHED :

August 8, 2024, 10:08 IST

Read Full Article at Source