Last Updated:December 27, 2025, 01:46 IST
विदेश मंत्रालय ने कहा कि ललित मोदी और विजय माल्या को देश वापस लाने की हर कोशिश जारी है. (फाइल फोटो)नई दिल्ली. विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि वह ललित मोदी और विजय माल्या समेत अन्य आर्थिक भगोड़ों को विदेश से वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि वे देश में अपने खिलाफ दर्ज मुकदमों का सामना कर सकें. विदेश मंत्रालय का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब दो दिन पहले ही ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर खुद को और माल्या को भारत के ‘दो सबसे बड़े भगोड़े’ बताया था. वीडियो में ललित मोदी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘हम दो भगोड़े हैं, भारत के सबसे बड़े भगोड़े.’
लंदन में माल्या के 70वें जन्मदिन की पार्टी का यह वीडियो बाद में हटा दिया गया. वीडियो के शीर्षक में ललित मोदी ने व्यंग्यात्मक लहजे में लिखा, “चलिए भारत में इंटरनेट पर फिर से धमाल मचाते हैं.” हटाए जा चुके इस वीडियो के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि सरकार भारत में वांछित लोगों को वापस लाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.
उन्होंने साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, “हम इस बात के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं कि भारत में वॉन्टेड भगोड़ों को देश वापस लाया जाए. इस विशेष मुद्दे पर हम कई सरकारों से बातचीत कर रहे हैं.” जायसवाल ने कहा, “प्रक्रियाएं जारी हैं. इनमें से कई मामलों में कानूनी पेचीदगियां कई स्तरों पर शामिल हैं. लेकिन हम उन्हें भारत वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि वे यहां की अदालतों में मुकदमे का सामना कर सकें.”
About the Author
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 27, 2025, 01:46 IST

1 hour ago
