वक्‍फ कानून पर केंद्र ने चल दी ऐसी चाल, विरोधियों की नहीं गलेगी दाल

1 week ago

Last Updated:April 08, 2025, 20:07 IST

Waqf Act News: वक्फ संशोधन बिल को संसद से पास होने के बाद राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पास उनके हस्‍ताक्षर के लिए भेजा गया था. राष्‍ट्रपति के साइन करते ही यह बिल अब कानून बन गया है. साथ ही 8 अप्रैल 2025 से प्र...और पढ़ें

वक्‍फ कानून पर केंद्र ने चल दी ऐसी चाल, विरोधियों की नहीं गलेगी दाल

वक्‍फ एक्‍ट पर सुप्रीम कोर्ट में कानूनी लड़ाई शुरू हो गई है. अब इसमें केंद्र सरकार भी शामिल हो गई है.

हाइलाइट्स

वक्‍फ एक्‍ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कानूनी लड़ाई शुरू हो गई हैलीगल फाइट में केंद्र भी हुआ शामिल, सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिलसंशोधित वक्‍फ एक्‍ट 8 अप्रैल से प्रभावी, गजट नोटिफिकेशन जारी

नई दिल्‍ली. वक्‍फ संशोधन बिल तमाम तरह की प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए अब कानून बन गया है. वक्‍फ एक्‍ट के प्रभावी होने का गजट नोटिफिकेशन 8 अप्रैल 2025 को जारी कर दिया गया है. इसका मतलब यह हुआ कि वक्‍फ एक्‍ट अब पूरी तरह से प्रभावी हो गया है. दूसरी तरफ वक्‍फ कानून में संशोधन को लेकर एक खेमा सहमत नहीं है और वह गुट सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है. वक्‍फ कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर सोमवार 8 अप्रैल को सुनवाई भी हुई. इस बीच, इस मामले में नया मोड़ आया है. केंद्र ने इस बाबत सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल किया है. बता दें कि वक्‍फ कानून में संशोधन को देश की सबसे बड़ी अदालत में चुनौती दी गई है.

केंद्र सरकार ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में एक कैविएट दायर की और वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर कोई आदेश पारित किए जाने से पहले सुनवाई किए जाने का अनुरोध किया. कैविएट किसी पक्षकार द्वारा हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में यह सुनिश्चित करने के लिए दायर की जाती है कि इसे सुने बिना कोई आदेश पारित नहीं किया जाए. अधिनियम की वैधता को चुनौती देते हुए नेताओं और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी), जमीयत उलेमा-ए-हिंद की याचिकाओं सहित 10 से अधिक याचिकाएं शीर्ष अदालत में दायर की गई हैं. सीफ जस्टिस ऑफ इंडिया जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ ने 7 अप्रैल को जमीयत उलेमा-ए-हिंद की ओर से पेश हुए सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल को याचिकाओं को लिस्‍ट करने पर विचार करने का आश्वासन दिया था. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 5 अप्रैल को वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 को अपनी मंजूरी दे दी थी, जिसे पिछले हफ्ते संसद के दोनों सदनों में लंबी चर्चा के बाद पारित किया गया था.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 08, 2025, 19:59 IST

homenation

वक्‍फ कानून पर केंद्र ने चल दी ऐसी चाल, विरोधियों की नहीं गलेगी दाल

Read Full Article at Source