Waqf Amendment Bill 2025 Row Live Updates: वक्फ संशोधन बिल गुरुवार देर रात राज्यसभा में भी पास हो गया. लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों की मंजूरी के बाद अब यह बिल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पास जाएगा. उनकी मंजूरी के बाद यह कानून की शक्ल ले लेगा. आज शुक्रवार है. ऐसे में जुम्मे की नमाज के बाद देश में शांति का माहौल बिगड़ने का डर भी मंडरा रहा है. जिसे देखते हुए दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश, बिहार से लेकर महाराष्ट्र तक देश के हर हिस्से में सुरक्षा के व्यापक इंतजार किए गए हैं. आईबी भी अलर्ट मोड पर है. चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है.
वक्फ बिल पर जेडीयू में फूट पड़ती नजर आ रही है. मोदी सरकार को वक्फ बिल पर एनडीए के पुराने सहयोगी बीजू जनता दल (बीजेडी) से बड़ा बेनिफिट मिला. पहले बीजेडी ने वक्फ बिल का विरोध करने की बात कही थी, और अपने सांसदों को वक्फ बिल के खिलाफ वोट देने के लिए कहा था, लेकिन अब पार्टी ने अपने सांसदों को इस मुद्दे पर स्वतंत्र रूप से वोट देने की छूट दे दी है. बीजेडी ने राज्यसभा में अपने सांसदों के लिए कोई व्हिप जारी नहीं किया है और न ही कोई खास निर्देश दिया है. पार्टी के इस फैसले ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. पहले यह माना जा रहा था कि कभी बीजेपी की सहयोगी रही बीजेडी इस बिल के खिलाफ वोट कर सकती है.
Waqf Amendment Bill 2025 Row Live Updates: जामिया मिलिया इस्लामीया यूनविर्सर्टी में वक्फ बिल के विरोध में प्रदर्शन
Waqf Amendment Bill 2025 Row Live Updates: दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों ने आज वक्फ बिल के विरोध में प्रदर्शन किया है. छात्र संगठन आइसा और NSUI से जुड़े छात्रों ने यह प्रदर्शन किया. कॉलेज कैंपस के अदर ही वक्फ संशोधन बिल का विरोध किया गया, जिसके बाद पुलिस और RAF को कैंपस के बाहर तैनात किया गया था.
Waqf Amendment Bill 2025 Row Live Updates: संभल में उड़ाए जा रहे ड्रोन, चप्पे-चप्पे पर RAF की नजर, जुम्मे की नमाज पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
Waqf Amendment Bill 2025 Row Live Updates: वक्फ संशोधन बिल संसद में पास होने के एक दिन बाद आज संभल में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम देखने को मिले. आज जुम्मे की नमाज का दिन है. ऐसे में संभल में रेपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गई है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर है. मुस्लिम समुदाय में नाराजगी को देखते हुए यह कदम उठाया गया है.
Waqf Amendment Bill 2025 Row Live Updates: संभल मस्जिद में आज नमाज को लेकर कड़ी सुरक्षा, अलर्ट पर आरपीएफ
Waqf Amendment Bill 2025 Row Live Updates: संभल मस्जिद में आज जुम्मे की नमाज को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जुम्मे की नमाज पढ़ी जाएगी। वक्फ बिल पर मुस्लिम समुदाय की नाराजगी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. दोपहर 1:40 बजे आज यहां जुम्मे की नमाज होगी.
Waqf Amendment Bill 2025 Row Live Updates: विपक्ष लगा रहा जबर्दस्ती वक्फ बिल पारिया का ओरोप, किरन रिजिजू बोले- चर्चा का बना है रिकॉर्ड
Waqf Amendment Bill 2025 Row Live Updates: लोकसभा स्वीकर ओम बिरला ने कहा कि लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पर 13 घंटे से ज्यादा चर्चा हुई है. ये दुर्भाग्य पूर्ण है कि एक दूसरे सदन के वरिष्ठ सदस्य ने कहा कि चर्चा नहीं हुई, जो इस सदन की भी सदस्य रही हैं. उधर मंत्री किरेन रिजीजू ने लोकसभा में कहा कि दूसरे सदन के एक सांसद ने जिस तरह से कहा कि सदन में चर्चा नहीं हुई, जबरदस्ती पारित किया गया जबकि चर्चा का रिकॉर्ड बना है.
Waqf Amendment Bill 2025 Row Live Updates: वक्फ बिल पर हंगामे के बीच लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, राज्यसभा में एक बजे के लिए स्थगित
Waqf Amendment Bill 2025 Row Live Updates: वक्फ बिल गुरुवार देर रात राज्यसभा में पास हो गया. ऐसे में आज भी इसे लेकर तनातनी बरकरार है. लोकसभा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. राज्यसभा की कार्यवाही एक बजे तक के लिए स्थगित है. आज संसद के बजट सत्र का आखिरी दिन है.
Waqf Amendment Bill 2025 Row Live Updates: वक्फ संशोधन बिल पास होने से बीजेपी गदगद, बांटे जा रहे लड्डू
Waqf Amendment Bill 2025 Row Live Updates: वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने लड्डू बांटे. विपक्ष के भारी विरोध के बावजूद सरकार इस बिल को पास कराने में सफल रही. बीजेपी ने इस विधेयक को “ऐतिहासिक” करार दिया. यही वजह है कि अब खुशी का इजहार करते हुए लड्डू बांटे जा रहे हैं. कांग्रेस इसके विरोध में सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कह रही है.
Waqf Amendment Bill 2025 Row Live Updates: जिन्होंने CAA के वक्त भ्रम फैलाया अब फिर वहीं लोग.... वक्फ बिल पर बोले मंत्री गिरिराज सिंह
Waqf Amendment Bill 2025 Row Live Updates: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “मैं समझता हूं कि जिन लोगों ने नागरिकता कानून के समय देश के आम गरीब मुसलमानों में भ्रम फैलाया, शाहीन बाग बनाया, वही लोग आज भ्रम फैला रहे हैं. लोगों ने देखा कि किसी की नागरिकता नहीं गई, लोग अब देखेंगे कि यह(वक्फ संशोधन विधेयक) गरीब मुसलमानों और महिलाओं के जीवन में, मुस्लिम समाज के लिए कितना उपयोगी है। जो लोग आज तक लूट रहे थे, उन्हीं को ज्यादा तकलीफ है.”
Waqf Amendment Bill 2025 Row Live Updates: वक्फ बिल पास होने के बाद लखनऊ में अलर्ट, इमामबाड़ा के पास बढ़ाई गई सुरक्षा
Waqf Amendment Bill 2025 Row Live Updates: वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद यूपी की राजधानी लखनऊ में भी अलर्ट जारी किया गया है. लखनऊ के बड़े इमामबाड़ा पर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है। आज जुम्मे की नमाज का दिन है. ऐसे में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने की पूरी तैयारी पुलिस की तरफ से की गई है.
Waqf Amendment Bill 2025 Row Live Updates: इधर राज्यसभा ने पास किया वक्फ बिल, CM योगी ने ले लिया बड़ा एक्शन, जब्त होगी संपत्तियां
Waqf Amendment Bill 2025 Row Live Updates: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यानाथ ने वक्फ बिल राज्यसभा में पास होने के अगले ही दिन इसे लेकर बड़ा एक्शन लिया है. नए आदेश के अनुसार किसी की दान संपत्ति को ही माना जा सकता है वक्फ की संपत्ति. अवैध रूप से जब्त वक्फ की संपत्तियों पर होगी कार्यवाही. जिला अधिकारियों को वक्फ की ऐसी संपत्तियों का पता लगाने के लिए कहा गया है.
Waqf Amendment Bill 2025 Row Live Updates: सोनिया गांधी को माफी मांगनी पड़ेगी...LS में वक्फ पर हंगामा, 12 बजे तक स्थगित
Waqf Amendment Bill 2025 Row Live Updates: वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी के बयान के बाद आज इसे लेकर सत्ता पक्ष की तरफ से लोकसभा में हंगामा किया गयाण् सोनिया गांधी से माफी मांगने की बात कही गई। उधर, विपक्षी नेता इस बिल के विरोध में नारेबाजी करते नजर आएण् सभापति को सदन की कार्यवाही को अंत में 12 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा.
Waqf Amendment Bill 2025 Row Live Updates: वक्फ बिल पर नीतीश की पार्टी में फूट, अशरफ खान ने दिया इस्तीफा, JDU ने किया स्वागत
Waqf Amendment Bill 2025 Row Live Updates: वक्फ संशोधन बिल पर जेडीयू के संयुक्त सचिव अशरफ खान ने विरोध दर्ज कराने के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता छोड़ दी. ऐसे में पार्टी में फूट की आशंका जताई जा रही है. सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ भी पार्टी में आवाजें उठने लगी हैं. हालांकि जेडीयू ने विधेयक का स्वागत करते हुए कहा कि इससे मुस्लिम समुदाय के भीतर असमानताओं को दूर करने में मदद मिलेगी.
Waqf Amendment Bill 2025 Row Live Updates: वक्फ बिल पर RJD ने बताया नीतीश कुमार को गिरगिट... लालू के घर के बाहर लगा पोस्ट
Waqf Amendment Bill 2025 Row Live Updates: वक्फ संशोधन बिल पर नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के सरकार के समर्थन वाले रुख पर जेडीयू ने निशाना साधा है. आरजेडी ने बिहार के सीएम की तुलना गिरगिट से की है. RJD नेता और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के बाहर NRC और वक्फ संशोधन बिल के मुद्दे को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधने वाला एक पोस्टर लगाया गया, जिसमें उन्हें गिरगिट बताया गया.
Waqf Amendment Bill 2025 Row Live Updates: आज तक वक्फ एक यूनिवर्सिटी, अस्पताल नहीं खोल सका... JPC चेयरमैन जगदंबिका पाल ने सुनाई खरी-खरी
Waqf Amendment Bill 2025 Row Live Updates: वक्फ संशोधन बिल पर प्रतिक्रिया देते हुए जेपीसी के अध्यक्ष और भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा, “यह एक बड़ा सुधार है… वक्फ को दान की गई संपत्ति गरीब मुसलमानों, विधवाओं और बच्चों के लिए है. लेकिन वक्फ बोर्ड पूरे देश में कोई विश्वविद्यालय, अस्पताल या कॉलेज नहीं खोल पाया और इसका लाभ किसी गरीब को नहीं मिला, बल्कि कुछ खास पदों पर बैठे लोगों को मिला. अब वक्फ संपत्तियों का पंजीकरण होगा. केंद्र सरकार का अल्पसंख्यक मंत्रालय एक पोर्टल शुरू करेगा. सीएजी द्वारा नियुक्त समिति वक्फ की संपत्तियों का ऑडिट करेगी. कांग्रेस और उनके सहयोगी दल हम पर आरोप लगा रहे हैं, लेकिन हम इतिहास का नया अध्याय लिख रहे हैं और इसका सभी को स्वागत करना चाहिए…”
Waqf Amendment Bill 2025 Row Live Updates: क्फ बिल के विरोध में सुप्रीम कोर्ट जाएगी कांग्रेस, जयराम रमेश ने किया ऐलान
Waqf Amendment Bill 2025 Row Live Updates: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस वक्फ (संशोधन) विधेयक की संवैधानिकता को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी. एक्स पर एक पोस्ट में, रमेश ने अन्य विधेयकों का भी उल्लेख किया, जिन्हें कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, जिसमें सीएए, आरटीआई अधिनियम में 2019 संशोधन, चुनाव नियम (2024) शामिल हैं.
Waqf Amendment Bill 2025 Row Live Updates: दिल्ली के जामिया में रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती, थोड़ी दे में फ्लैग मार्च निकाला जाएगा
Waqf Amendment Bill 2025 Row Live Updates: दिल्ली पुलिस आज जुम्मे की नमाज को लेकर अलर्ट पर है क्योंकि वक्फ बिल को लेकर कुछ संगठन वक्फ बिल का विरोध कर सकते हैं इसलिए दिल्ली के जामिया, शाहीन बाग, ओखला, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली और सेंट्रल दिल्ली समेत कई इलाकों में अलर्ट है. ये अलर्ट वक्फ बिल पर किसी तरह के विरोध प्रदर्शन की आशंका को लेकर किया गया है. दिल्ली पुलिस कई इलाकों में फ्लैग मार्च भी कर सकती है ताकि शांति व्यवस्था बनी रह सके.
Waqf Amendment Bill 2025 Row Live Updates: वक्फ बिल पास होने के बाद आज पहला जुम्मा
Waqf Amendment Bill 2025 Row Live Updates: वक्फ बिल गुरुवार रात राज्यसभा में भी पास हो गया. मुस्लिम समाज में बिल पास होने के बाद भारी नाराजगी है. आज जुम्मे की नमाज होने के कारण मुस्लिम समाज के लोग एक साथ मस्जिद पहुंचेंगे. ऐसे में कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न ना हो, इसे लेकर देश भर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है.