विनेश को इंसाफ, केस लड़ेगा वह, जिसने 1 रुपये में कर दिया था पाक की नाक में दम

1 month ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राष्ट्र

/

अब भारत की बेटी विनेश फोगाट को मिलेगा इंसाफ, केस लड़ने जा रहा वह शख्स, जिसने 1 रुपए में कर दिया था पाकिस्तान की नाक में दम

नई दिल्ली. पेरिस ओलंपिक में कुश्ती के मुकाबले के फाइनल में 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण अयोग्य घोषित किए जाने के मामले में एक बड़ी घटना सामने आई है. अब इस बात की उम्मीद जगी है कि भारत की बेटी विनेश फोगाट को न्याय मिलेगा और उनको सिल्वर मेडल भी मिल जाएगा. महज 1 रुपये में पाकिस्तान की नाक में दम करने वाले मशहूर वकील हरीश साल्वे ने विनेश फोगाट का केस लड़ने पर अपनी रजामंदी जाहिर की है. बताया गया है कि हरीश साल्वे ने खेल पंचाट न्यायालय (Court of Arbitration for Sports- CAS) में विनेश फोगट की ओर से पेश होने पर सहमति जताई है.

हरीश साल्वे का यह फैसला ऐसे समय में आया है जब भारतीय दल सुनवाई के लिए किसी नामी और बड़े वकील को हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहा था. भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने CAS के समक्ष विनेश फोगट की अपील के लिए वकील नियुक्त करने के लिए अतिरिक्त समय का अनुरोध किया था. विनेश ने दो मामलों में अपनी अयोग्यता के खिलाफ अपील की थी. पहला था कि उसे फिर से वजन करने दिया जाए, जिसे न्यायालय ने खारिज कर दिया और स्वर्ण पदक मैच निर्धारित समय पर हुआ. दूसरी अपील थी कि उसे रजत पदक दिया जाए क्योंकि उसने मंगलवार को उचित वजन करके इसे अर्जित किया था. CAS ने कहा है कि वह इस मामले पर विचार-विमर्श करेगा.

हरीश साल्वे ने इंटरनेशनल कोर्ट में भारत की ओर से कुलभूषण जाधव का केस लड़ा था. किसी केस में लाखों रुपये फीस लेने वाले हरीश साल्वे ने कुलभूषण जाधव की पैरवी के लिए महज 1 रुपये फीस ली थी. अपनी दलीलों से उन्होंने इंटरनेशन कोर्ट में पाकिस्ता को मात देने में सफलता हासिल की थी.

Tags: Harish salve, Paris olympics, Paris olympics 2024, Vinesh phogat

FIRST PUBLISHED :

August 9, 2024, 07:32 IST

Read Full Article at Source