'वे ऐसा क्‍यों कर रहे हैं...', केजरीवाल का अटैक, कहा- ये अंग्रेजों से गए गुजरे

2 days ago

Last Updated:March 23, 2025, 19:42 IST

Arvind Kerjiwal News: आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी की केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने तो भगत सिंह को भी जेल से पत्र लिखने दिया था, मगर उनको जेल से खत लि...और पढ़ें

'वे ऐसा क्‍यों कर रहे हैं...', केजरीवाल का अटैक, कहा- ये अंग्रेजों से गए गुजरे

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी की केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है. (Image:PTI)

नई दिल्ली. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के चीफ अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला बोला है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज के दिन ही भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी दी गई थी. 100 साल हो गए, आज भी भगतसिंह हमारे दिलों में हैं. केजरीवाल ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर ने कहा था कि भेदभाव नहीं होना चाहिए वरना गोरे अंग्रेज चले जाएंगे और काले अंग्रेज आ जाएंगे. आज देश में वही हो रहा है. आज हमारे स्वतंत्रता सेनानियों की एक भी बात पूरी नहीं हो पाई है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भगतसिंह ने जेल से अपने पिता, साथियों और क‌ई लोगों को चिट्ठी लिखी थी. उन चिट्ठियों में अंग्रेजों के खिलाफ विस्फोटक बयान थे लेकिन फिर भी अधिकारी उन चिट्ठियों को आगे भेजते थे. लेकिन जब मैं जेल में था तो मैंने 15 अगस्त पर झंडा फहराने के लिए आतिशी को इजाजत देने के लिए दिल्ली के एलजी को चिट्ठी लिखी. उस चिट्ठी में कुछ भी वैसा नहीं था. जेल सुपरिटेंडेंट ने एलजी को चिट्ठी नहीं भेजी और मुझे शो कॉज नोटिस भेज दिया. मैंने सोचा कि अंग्रेजों ने भी भगतसिंह को चिट्ठी लिखने दी थी. आप तो उनसे भी ग‌ए गुजरे हो. आज भगतसिंह जहां भी होंगे रो रहे होंगे कि इसी दिन के लिए शहादत दी थी.

अरविंद केजरीवाल के कहा कि आम आदमी पार्टी ने यह फैसला लिया था कि हमारे दो आदर्श हैं- भगतसिंह और बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर. चाहे पंजाब सरकार हो या दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार- दोनों की तस्वीरें होती थीं. लेकिन बीजेपी की सरकार बनते ही सबसे पहले बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर और शहीद भगतसिंह की तस्वीरें हटाकर अपने नेताओं की तस्वीरें लगा दी. मुझे बहुत तकलीफ हुई. जब हमने सरकार बनने पर ये फोटो लगाने का फैसला किया था तो कांग्रेस ने हमारी बहुत आलोचना की कि गांधीजी की तस्वीर हटा दी. लेकिन अब कांग्रेस ने कुछ नहीं बोला. साफ है कि दोनों में घालमेल है.

Arvind Kejriwal: फिर अदालत में पेश नहीं हुए अरविंद केजरीवाल, क्या अब स्पेशल कोर्ट में होगी सुनवाई?

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज मैं यहां आने से पहले सोशल मीडिया पर देख रहा था कि एक महिला बस में पिंक टिकट मांग रही थी. लेकिन कंडक्टर ने कहा कि ऊपर से आदेश है जिनके पास मोबाइल फोन है, वो एप डाउनलोड कर टिकट लें. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि कोई स्कीम बंद नहीं होगी. लेकिन एक भी योजना लागू नहीं हुई. बल्कि पुरानी बंद हो रही है. मैं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहूंगा कि हमारी पार्टी सत्ता के लिए राजनीतिक में नहीं आई थी. हमें संघर्ष करना होगा. जब इतिहास लिखा जाएगा तो लिखा जाएगा कि केवल आम आदमी पार्टी ही है, जिन्होंने क्रूर शासक के खिलाफ लड़ाई लड़ी.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

March 23, 2025, 19:42 IST

homenation

'वे ऐसा क्‍यों कर रहे हैं...', केजरीवाल का अटैक, कहा- ये अंग्रेजों से गए गुजरे

Read Full Article at Source