बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर बाबा बागेश्वर ने एक बार फिर अपने बयान से चर्चा छेड़ दी है. उन्होंने वेदों में आस्था न रखने वाले हिंदुओं को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हिंदू अपनी जड़ों से कटते गए तो आने वाले समय में उनकी पहचान बदल सकती है. बाबा ने कहा, जो वेदों को नहीं मानेगा, वो कल नावेद और जावेद बन सकता है. अपने संबोधन में बाबा बागेश्वर ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की खुलकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि भारत में अगर आज हिंदू सुरक्षित हैं और उनका अस्तित्व बना हुआ है, तो उसका बड़ा श्रेय आरएसएस को जाता है. बाबा के शब्दों में, अगर आरएसएस नहीं होता, तो शायद आज भारत में हिंदू भी नहीं बचते.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

1 hour ago

