Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.
दुनिया की सबसे बड़ी खबर इस वक्त वेनेजुएला से आ रही है, जहां आर्मी ने सरेंडर कर दिया है. अमेरिकी सेना के आगे वेनेजुएला की आर्मी ने हथियार डाल दिए और इसके साथ ही अमेरिकी फौज ने राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को उनकी पत्नी समेत अगवा कर लिया है. ये दावा खुद ट्रंप ने चंद मिनट पहले अपने सोशल मीडिया पर किया.
)
दुनिया की सबसे बड़ी खबर इस वक्त वेनेजुएला से आ रही है, जहां आर्मी ने सरेंडर कर दिया है. अमेरिकी सेना के आगे वेनेजुएला की आर्मी ने हथियार डाल दिए और इसके साथ ही अमेरिकी फौज ने राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को उनकी पत्नी समेत अगवा कर लिया है. ये दावा खुद ट्रंप ने चंद मिनट पहले अपने सोशल मीडिया पर किया. ट्रंप ने लिखा, 'हमने मादुरो को बंधक बना लिया है और उन्हे देश के बाहर ले गए हैं.
Shwetank Ratnamber
श्वेतांक रत्नाम्बर पत्रकारिता जगत में 21 साल से ज्यादा का अनुभव रखते हैं. देश-दुनिया की ख़बरों को आसान भाषा में बताने में महारत रखने वाले श्वेतांक को राजनीतिक और अंतर्राष्ट्रीय खबरों की गहरी समझ है...और पढ़ें

11 hours ago


