व्‍लादिमीर पुतिन ने 'इंतकाम' के लिए बॉडीगार्ड को दिया जिम्‍मा, माना जाता है 'वारिस'

1 month ago

Vladimir Putin: यूक्रेन ने रूस की सीमा के भीतर कुर्स्‍क इलाके में जो हमला किया उससे राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन समेत हर कोई हैरान रह गया है. व्‍लादिमीर पुतिन के लिए ये एक बड़ी चुनौती है. जिस यूक्रेन के खिलाफ जब रूस ने युद्ध का आगाज किया था तो ये कहा गया था कि महज चंद दिनों में ही जंग के नतीजे रूस के पक्ष में होंगे, वही युद्ध अब तीसरे साल में प्रवेश कर रहा है और किसी भी पक्ष के जीत-हार के कहीं कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं. अब यूक्रेन का रूस की सीमा के अंदर घुसकर हमला खुलेआम व्‍लादिमीर पुतिन के लिए चुनौती माना जा रहा है. 

व्‍लादिमीर पुतिन भी इस बात को अच्‍छी तरह समझ रहे हैं इसलिए उन्‍होंने कुर्स्‍क का बदला लेने के लिए अपने सबसे खास आदमी को चुना है. एलेक्‍सेई ड्यूमिन (Alexei Dumin) पहले व्‍लादिमीर पुतिन के बॉडीगार्ड रह चुके हैं और उनकी राष्‍ट्रपति से करीबी को देखते हुए उनका सियासी वारिस भी कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहे जाते रहे हैं. अब कहा जा रहा है कि कुर्स्‍क के इलाके को यूक्रेनी सेना से खाली कराने और रूस से निकलवाने का जिम्‍मा ड्यूमिन को ही दिया गया है. इस तरह की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन ये कहा जा रहा है कि उनको ही मिलिट्री और नागरिक गतिविधियों की निगरानी का जिम्‍मा दे दिया गया है. हालांकि ड्यूमिन के पास रक्षा मंत्रालय के भीतर कोई पोस्‍ट नहीं है और न ही खुफिया एजेंसी फेडरल सिक्‍योरिटी सर्विस (एफएसबी) से वो किसी प्रकार संबद्ध हैं.

ईरान-इजरायल टकराहट के बीच अमेरिका का 'डबल गेम', शांति के संदेश में छिपा है 'बिजनेस'

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते यूक्रेन के सैन्य कमांडर ने कहा है कि उनकी सेना ने रूस के लगभग 1,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर नियंत्रण कर लिया है. उसके बाद सोमवार को पुतिन ने ऐलान किया कि यूक्रेन को करारा जवाब दिया जाएगा और उसको रूसी सीमा से बाहर किया जाएगा. 

Read Full Article at Source