शहनाई बजने से पहले मातम, भाई की शादी का कार्ड बाटने जा रहे युवक की मौत

1 week ago

गोहाना (सोनीपत). हरियाणा के सोनीपत जिले में गोहाना में एक परिवार की शादी की खुशियां मातम में बदल गई. चाचा के बेटे की शादी का कार्ड देने गए चचेरे भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई. युवक को सड़क किनारे खड़े होकर फोन सुनना भारी पड़ गया. घटना के बाद से आरोपी चालक फरार है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

जानकारी के अनुसार, मृतक युवक की पहचान अजय के रूप में हुई है. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से भाग गया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोहाना नागरिक अस्तपाल भेजा है.

दरअसल, अजय कुमार नगर गांव का रहने वाला था और एक प्राइवेट कम्पनी में काम करता था. उसके पिता सूरजभान ने बताया कि 21 अप्रेल की उनके छोटे भाई के बेटे की शादी है. उसी के कार्ड देने के लिए अजय एक दोस्त के साथ गया था. इस दौरान बेटा अजय पास के गांव बड़ौता में बाइक से शादी कार्ड देने के जा रहा था. गांव के पास पंहुचा तो किसी का फोन सुनने के लिए वह रुक गया और सड़क किनारे खड़ा था. इस बीच पीछे से आ रहे एक ट्रैक्टर चालक ने उसके बेटे को टक्कर मार दी. घटना में अजय की मौत हो गई. पिता ने बता. कि उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं और अब उनका पालन पोषण कौन करेगा. इस हादसे के बाद घर में मातम का माहौल है.

आरोपी की जल्द गिरफ्तार- पुलिस

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे गोहाना सदर थाने के एसआई राजेश ने बताया कि गांव बड़ौता में ट्रैक्टर के नीचे आने से युवक की मौत हो गई. वह दोस्त के साथ नगर गांव के बड़ौता गांव जा रहा था. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

.

Tags: Dangerous accident, Haryana crime news, Haryana News Today, Haryana police, Sonipat news, Sonipat news today

FIRST PUBLISHED :

April 18, 2024, 11:45 IST

Read Full Article at Source