​​​​​शिल्पा या सारा, इस करवाचौथ रेड ड्रेस के लिए किससे लेंगी आप इंस्पिरेशन?

1 month ago
​​​​​शिल्पा या सारा, इस करवाचौथ रेड ड्रेस के लिए किससे लेंगी आप इंस्पिरेशन?

By: Ruchi D Sharma | Updated Date: Wed, 16 Oct 2024 18:40:06 (IST)

Karwachauth 2024: इस करवाचौथ पर आप भी स्टिक रहना चाहती हैं रेड कलर की ड्रेस पर, फिर टेंशन है कि डिफरेंट कैसे दिखेंगे...तो वक्त आ गया है ट्रेंडिंग सेलिब्रिटीज से इंस्पायर्ड होने का। कैसे, जानिए यहां...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Karwa Chauth 2024 Red Saree Look Ideas: इस करवाचौथ पर आप भी सिर्फ और सिर्फ रेड कलर की ड्रेस से खुद को खास लुक देना चाहती हैं, तो बेशक हमारी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का ट्रेंडिंग लुक आपके लिए इंस्पिरेशन साबित हो सकता है।

1. शिल्पा सी इंडो वेस्टर्न ड्रेस होगी ग्रेसफुल
रेड कलर के ऑप्शन में थोड़ा महरून टच लेकर शिल्पा शेट्टी जैसी इंडो वेस्टर्न ड्रेस आप कैरी कर सकती हैं, जिसके साथ सिंपल मेकअप और स्टड इयररिंग्स आपको परफेक्ट मैच देगा।

​​​​​शिल्पा या सारा,इस करवाचौथ रेड ड्रेस के लिए किससे लेंगी आप इंस्पिरेशन?

2. सारा का लाइट मेकअप लुक भी होगा बेस्ट
वहीं अगर शादी के बाद ये आपका पहला करवा चौथ है तो आप सारा अली खान का लुक ट्राय कर सकती हैं। इसके लिए रेड लहंगे के साथ लाइट मेकअप एंड ऑफकोर्स लाइट ज्वैलरी सेट आपको परफेक्ट मैच देगा।

​​​​​शिल्पा या सारा,इस करवाचौथ रेड ड्रेस के लिए किससे लेंगी आप इंस्पिरेशन?

3. दिव्यांका का पंजाबी लुक
टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने हाल ही में एक ऑकेजन पर हैवी शरारा सूट कैरी किया और उसके साथ ब्राइट मेकअप और हैवी ज्वेलरी पहनी। दिव्यांका का ये लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ। आप भी इनके इस लुक को ट्राय कर सकती हैं।

​​​​​शिल्पा या सारा,इस करवाचौथ रेड ड्रेस के लिए किससे लेंगी आप इंस्पिरेशन?

4. प्रियंका की प्लेन साड़ी
प्लेन साड़ी में भी स्टनिंग लुक पाना है तो प्रियंका के लुक से टिप्स लें। प्लेन साड़ी के साथ ना के बराबर मेकअप, पर रेड लिपस्टिक और सिंदूर ने इस लुक को अपने आप ब्राइट बना दिया है।

​​​​​शिल्पा या सारा,इस करवाचौथ रेड ड्रेस के लिए किससे लेंगी आप इंस्पिरेशन?

5. माधुरी दीक्षित का स्टाइलिश लुक
आप माधुरी दीक्षित जैसी ड्रेस पहन रही हैं तो ग्लैम मेकअप के साथ चोकर सेट कैरी करें।

​​​​​शिल्पा या सारा,इस करवाचौथ रेड ड्रेस के लिए किससे लेंगी आप इंस्पिरेशन?

Read Full Article at Source