शेख हसीना विवाद के बीच यूनुस के दूत की भारत-बांग्लादेश में दोस्ती वाली बात

1 hour ago

Last Updated:November 24, 2025, 22:29 IST

शेख हसीना विवाद के बीच यूनुस के दूत की भारत-बांग्लादेश में दोस्ती वाली बातबांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद से शेख हसीना ने भारत में शरण ली हुई है. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली. बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग और भारत-बांग्लादेश रिश्तों में खटास के बीच भारत में बांग्लादेश के उच्चायुक्त एम रियाज हमीदुल्लाह ने सोमवार को बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि भारत और बांग्लादेश का सम्बन्ध ‘ज़ीरो-सम गेम’ की मानसिकता से संचालित नहीं है.

हमीदुल्लाह ने कहा, “दो विशाल जनसंख्या वाले और भौगोलिक रूप से जुड़े देशों के रिश्ते में चुनौतियां स्वाभाविक हैं, कभी-कभी संवेदनशील मुद्दे भी उभरते हैं. लेकिन बांग्लादेश ने हमेशा संवाद और वार्ता पर भरोसा किया है, व्यवहारिकता तथा साझा भविष्य में विश्वास के आधार पर. यह कोई घिसा-पिटा वाक्य नहीं है.”

उन्होंने कहा, “बांग्लादेश और भारत के संबंध गहरे और बहुस्तरीय हैं… हम साझा इतिहास, साझा संस्कृति और साझा भूगोल से जुड़े हुए हैं. हमारे दोनों देशों की जनता स्वाभाविक रूप से एक-दूसरे से बंधी हुई है. यह एक ऐसा संबंध है जो पारस्परिक सम्मान और भरोसे में जड़ा हुआ है, न कि ‘ज़ीरो-सम गेम’ की मानसिकता से संचालित.”

भारत में बांग्लादेश के उच्चायुक्त ने कहा, “बांग्लादेश की स्वतंत्रता के अनिश्चित और अत्यंत चुनौतीपूर्ण दिनों से ही, भारत का सहयोग और लगन इस विश्वास और समझ की रूपरेखा को आगे बढ़ाने में अत्यंत महत्त्वपूर्ण रहा है. यह वही है जिस पर मैं और मेरे भारतभर के सहयोगी विश्वास करते हैं और पूरी व्यावहारिकता के साथ काम करते हैं. बांग्लादेश और भारत में शांति, स्थिरता और समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए. यही वह मार्ग है जिस पर बांग्लादेश एक स्थायी मित्रता और सहभागिता की दिशा में आगे बढ़ना चाहता है. ताकि चुनौतियों का समाधान किया जा सके और अवसरों का लाभ उठाया जा सके.”

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 24, 2025, 22:29 IST

homenation

शेख हसीना विवाद के बीच यूनुस के दूत की भारत-बांग्लादेश में दोस्ती वाली बात

Read Full Article at Source